रमजान के पाक महीने का आखिरी जुमा आज, तमाम मस्जिदों में अदा की गई अलविदा की नमाज

0
35

द लीडर हिंदी : आज रमजान के पाक महीने का आखिरी जुमा है. आज माह-ए-रमजान की अलविदा जुमे की नमाज पढ़ी गई. अलविदा जुमा को अरबी में जमात-उल-विदा भी कहा जाता है. आज अलविदा जुमे की नमाज दोपहर 12 बजकर 30 मिनट से 2 बजकर 2.30 के बिच सभी मस्जिदों में अदा की गई. रमजान के आखिरी जुमे को अलविदा कहा जाता है. आज हर मुसलमान जुमे की नमाज जरूर अदा करता है. बता दें कि पाक महीने रमजान में पड़ने वाले जुमा का और अधिक महत्व बढ़ जाता है.

अलविदा जुमा आज है
बता दें मुस्लमानों के लिये रमजान का महीने पाक और मुकद्दस महीना कहा जाता है. रमजान के महीने की बड़ी फज़ीलत मानी जाती है. वही रोजा रखने वाले रोजेदारों ने बताया कि रमजान महीन में पड़ने वाले आखिरी शुक्रवार को अलविदा जुमा कहा जाता है. इसे जुमातुल विदा भी कहते है. इस साल रमजान का चौथा या अलविदा जुमा 05 अप्रैल 2024 यानी आज है. अलविदा जुमा के दिन नमाज की खास फजीलत है. देश भर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अलविदा जुमा की नमाज मुकम्मल कराई गई.

अलविदा की नमाज को लेकर मस्जिद प्रबंधन और प्रशासन ने देश की सभी मस्जिदों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये. दिल्ली की जामा मस्जिद में अलविदा जुमे की नमाज पढ़ने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. इसके अलावा लखनऊ शहर की मस्जिदों में हजारों की संख्या में लोग नमाज अदा करने के लिए पहुंचे. वही बात करें यूपी के जिल बरेली की बात करें तो यहां शहर की सबसे बड़ी जमात शहर की शाही जामा मस्जिद में हुई. यहां भी रमजान के आखिरी जुमे पर मस्जिद प्रबंधन ने लोगों की सुविधा को लेकर तमाम तैयारियां हैं.

इस्लाम धर्म में हफ्ते का पांचवा दिन शुक्रवार खास अहमियत रखता है. इस्लामिक शब्द में इसे जुमा या जुम्मा कहा जाता है. जुमे के दिन को इस्लाम में छोटी ईद भी कहा जाता है. आज रमजान के पाक महीने का आखिरी जुमा है.
जुमे के दिन सभी मुसलमान मस्जिद में इकट्ठा होकर नमाज अदा करते हैं और गले मिलकर जुमे की मुबारकबाद भी देते हैं.