महापुरुषों का अपमान : मऊ में अराजकतत्वों ने बाबा साहब की प्रतिमा को तोड़ा, दलित समाज में रोष

द लीडर। उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में उस समय हड़कम्प मच गया जब थाना सरायलखंसी क्षेत्र के खानपुर गांव में देर रात के समय कुछ आराजतत्वों ने बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। वहीं सुबह होते ही गांव के लोगों को इस बात की जानकारी मिली तो, गुस्साए लोगों ने मौके पर पहुंचकर जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। वहीं जानकारी मिलते ही पुलिस ने आनन फानन में मौके पर पहुंचकर लोंगो को समझाने का प्रयास किया। साथ ही बाबा साहब की नई प्रतिमा को दोबारा से स्थापित कर आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है ।


यह भी पढ़ें: बसपा सुप्रीमो मायावती का दावा : 2007 की तरह 2022 में बहुमत से जीतेगी बहुजन समाज पार्टी


 

अराजकतत्वों ने बाबा साहब की प्रतिमा को किया क्षतिग्रस्त

इस मामले पर बोलते हुए कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति के जिलाध्यक्ष ने बताया कि, हमारे दलित समाज के लोगों को आए दिन प्रताड़ित किया जाता है। और आए दिन हमारे महापुरुषों की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने का काम किया जाता है। हम इस अपमान को कभी नही बर्दाश्त करेंगे और आर-पार की लड़ाई लड़ने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि, ग्राम सभा तेंदुली में कुछ अराजकतत्वों ने बाबा साहब की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने का काम किया गया। और अब खानपुर गांव में बाबा साहब की मूर्ति को बुरी तरह से पीटकर उनके हाथ को क्षतिग्रस्त करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि, हम दलित के समाज के लोग इसको कभी भी बर्दाश्त नहीं करेंगे।

महापुरुषों का किया जा रहा अपमान

उन्होंने कहा कि, योगी जी के राज में कानून नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। इसी के चलते हमारे महापुरुषों का अपमान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि, खानपुर में बाबा साहब की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है इसलिए ग्रामीण धरने पर बैठ गए है। उन्होंने कहा कि, जब तक बाबा साहब की नई प्रतिमा को स्थापित नहीं किया जाता और अराजकतत्वों को जेल नहीं भेज दिया जाता तब तक दलित समाज आर-पार की लड़ाई लड़ने का काम करेगा। ऐसे लोग जो दलित समाज को देखना नहीं चाहते है और महापुरुषों की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने काम करते है ऐसे लोगो को कभी भी बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इस बात की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि, बाबा साहब की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों को समझाया कि, बाबा साहब की नई प्रतिमा को दोबारा से स्थापित किया जायेगा।


यह भी पढ़ें: सोनभद्र के गांवों में अबूझ बीमारी का कहर : दस दिन में 14 लोगों की मौत से दहशत में ग्रामीण


 

indra yadav

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

दिल्ली में बेखौफ बदमाश ने पुलिसकर्मी को कार से कुचला, फिर 10 मीटर तक घसीटा, मौत

द लीडर हिंदी: राजधानी में बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद है. ये बदमाश लगातार शहर में कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इनको पुलिस का भी खौफ नहीं रहा.…