कोरोना का भारतीय वेरिएंट 44 देशों में डिटेक्ट, WHO ने दी जानकारी

0
284

द लीडर हिंदी। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना के भारतीय स्वरूप (बी.1.617) को चिंताजनक बताया है. डब्ल्यूएचओ में कोविड-19 टेक्निकल टीम से जुड़ीं डॉ मारिया वैन केरखोव ने कहा कि, सबसे पहले भारत में सामने आए वायरस के स्वरूप बी.1.617 को पहले डब्ल्यूएचओ द्वारा निगरानी में रखा गया था.

यह भी पढ़े: वैक्सीन के लिए राज्यों का कोटा तय, 18+ वालों के लिए राज्य सरकारें मई में खरीद सकती हैं सिर्फ दो करोड़ डोज

कोरोना का भारतीय वेरिएंट 44 देशों में मौजूद

उन्होंने कहा कि, विभिन्न दलों द्वारा बातचीत की जा रही है. हम इस स्ट्रेन के बारे में और ज्यादा जानकारी जुटाने की कोशिश कर रहे हैं. और हमें उम्मीद है कि, हम जल्द इसमें कामयाबी पा लेंगे. उन्होंने आगे कहा कि, कोविड-19 के भारतीय स्वरूप के बारे में उपलब्ध जानकारी और इसकी प्रसार क्षमता पर बातचीत करने के बाद हमने इसे वैश्विक स्तर पर चिंताजनक स्वरूप की श्रेणी में रखा है. यह वैरिएंट अब 44 देशों में मौजूद है.

नए वैरिएंट पर कम असर करेगी वैक्सीन

डब्ल्यूएचओ के अनुसार, कोविड-19 की जो वैक्सीन बनाई जा रही है. वह इस नए वैरिएंट पर कम असर करेगा. डब्ल्यूएचओ अभी इसपर और स्टडी कर रहा है और यह समझने की कोशिश कर रहा है कि, दुनियाभर में अभी दी जा रही वैक्सीन इस वैरिएंट पर कितनी असर करेगी. डब्ल्यूएचओ के अनुसार, अगर वायरस का प्रसार रोक दिया जाए तो उसका म्यूटेशन भी रुक जाएगा.

यह भी पढ़े: कोरोना के बढ़ते प्रभाव पर HC ने जताई चिंता, यूपी सरकार को दो दिनों के अंदर कमेटी बनाने के निर्देश

डॉ. सौम्या स्वामीनाथन ने वैक्सीन को लेकर कही ये बात 

विश्व स्वास्थ्य संगठन की प्रमुख वैज्ञानिक डॉक्टर सौम्या स्वामीनाथन ने कहा कि, मौजूदा वक्त में हमारा सारा ध्यान वायरस के संक्रमण के प्रसार को रोकने पर हो और इससे होने वाली मौतों पर लगाम कसने में हो. उन्होंने कहा कि वायरस के सभी प्रकार के वैरियंट पर वैक्सीन कारगर है. घातक बीमारी के खिलाफ ये काफी प्रभावशाली है. हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि पूरी तरह ये इंफेक्शन को नहीं रोक पाता.

एंटीबॉडी बनने से रोकता है वेरिएंट

अमेरिका और ब्रिटेन समेत कई नेशनल हेल्थ अथॉरिटीज भारतीय वेरिएंट B.1.617 को लेकर चिंता जता चुकी हैं. विश्व स्वाथ्य संगठन के साइंटिस्टों का कहना है कि, इसके कुछ म्यूटेशन ऐसे हैं, जो ट्रांसमिशन को बढ़ाते हैं और वैक्सीन या नैचुरल इंफेक्शन के बाद एंटीबॉडीज को बनने से रोकते है.

यह भी पढ़े: सपा सांसद आजम खां की स्थिति अभी भी गंभीर, प्रो रामगोपाल यादव ने योगी सरकार को ठहराया जिम्मेदार

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here