अमेरिका की सड़कों पर गूंजा कर्नाटक में हिजाब बैन का मुद्​दा

0
1039
Karnataka Hijab Ban Protest
अमेरिका में कर्नाटक हिजाब पर रोक के ख़िलाफ प्रोटेस्ट.

द लीडर : कर्नाटक में हिजाब पर पाबंदी के ख़िलाफ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर के मुसलमानों में नाराजगी है. और वे हिजाब के समर्थन में आवाज़ उठा रहे हैं. कुवैत के बाद के अब अमेरिकी से विरोध-प्रदर्शन की तस्वीरें सामने आई हैं. भारतीय अमेरिकी नागरिकों ने अमेरिका के कई हिस्सों में विरोध मार्च निकाले. जिनमें ख़ासतौर से महिलाएं शामिल रहीं. (Karnataka Hijab Ban Protest)

कर्नाटक में पिछले दिसंबर महीने से हिजाब पर बवाल मचा है. स्कूल-कॉलेजों ने मुस्लिम छात्राओं के हिजाब पहनकर पढ़ाई करने पर रोक लगा रखा है. ये छात्राएं हिजाब के साथ पढ़ाई का हक़ मांगने के लिए प्रदर्शन कर रही हैं. ये मामला कर्नाटक हाईकोर्ट में सुना जा रहा है. आज सोमवार को फिर से कोर्ट में सुनवाई होगी.

लेकिन इस बीच हिजाब को लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों से हैरान करने वाली खबरें भी सामने आ रही हैं. बिहार में एक बैंक ने हिजाब वाली महिला को बैंक में घुसने से रोक दिया. तो मध्यप्रदेश के डिग्री कॉलेज से भी हिजाब पहनकर कॉलेज आने पर रोक का आदेश जारी हो चुका है. हालांकि गृहमंत्री ने हिजाब पर रोक के प्रस्ताव से इनकार किया तो काॅलेज बैकफुट पर आया. (Karnataka Hijab Ban Protest)


इसे भी पढ़ें-बंगाल में छात्रनेता अनीस की हत्या और तिहाड़ जेल में जिशान की मौत पर उठते सवाल


 

कर्नाटक में उड़प्पी के पीयू कॉलेज से हिजाब बैन का जो सिलसिला शुरू हुआ था, वो अब पूरे राज्य में फैल चुका है. यहां तक कि अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थान भी हिजाब के साथ छात्राओं की एंट्री रोकने को मज़बूर हैं. एक कॉलेज ने हिजाब पहनकर आने वाली 58 छात्राओं को निलंबित कर दिया है. तो एक कॉलेज ने 15 छात्राओं के ख़िलाफ एफआइआर दर्ज़ कराई है. (Karnataka Hijab Ban Protest)

हालांकि इस भारी बवाल के बीच कर्नाटक के ही एक कॉलेज ने नज़ीर पेश की है. कॉलेज हिजाब पर पाबंदी का आदेश मानने से इनकार कर दिया और छात्राओं को हिजाब में पढ़ाई की इजाज़त दी है.

पिछले दो महीनों से जारी इस घटनाक्रम को लेकर अब पूरी दुनिया में आलोचना हो रही है. इसी क्रम में अमेरिका में ये प्रोटेस्ट हुआ है. जिसमें छात्राओं को हिजाब के साथ पढ़ाई का अधिकार दिए जाने की मांग की गई है. (Karnataka Hijab Ban Protest)

अमेरिका के प्रोटेस्ट में महिलाएं हिजाब में शामिल हुईं. तो कुछ महिलाएं साड़ी पहनकर हिजाब के समर्थन में उतरी हैं. हालांकि आज इस मामले पर हाईकोर्ट में सुनवाई है. और कोर्ट के फैसले पर सबकी निगाहें लगी हैं.


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here