भारत बनाम आस्ट्रेलियाः जडेजा की वो यादगार वापसी और शमी की गेंद पर वार्नर का हवा में उड़ता विकेट

0
243

The Leader. नागपुर में गावस्कर-बार्डर ट्राफी सीरीज़ का पहला टेस्ट रविंद्र जडेजा की शानदार वापसी का गवाह बना और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में से एक डेविड वार्नर के लिए कभी न भूलने वाला दिन. वार्नर जिस अंदाज में मुहम्मद शमी की गेंद पर बोल्ड हुए, उन्हें अब से पहले ऐसे आउट होते नहीं देखा. शमी की बेहतरीन गेंद पर वार्नर पूरी तरह बीट हुए और उनका स्टंप हवा में उछलने के बाद दूर जाकर गिरा. क्रिकेट में इस तरह के क्लीन बोल्ड बहुत कम देखने को मिलते हैं. ख़ैर आज भारत का दिन था. आस्ट्रेलिया को 177 रन पर समेटने के बाद खेल समाप्त होने तक एक विकेट के नुकसान पर 77 रन बना लिए हैं.


गिल का ये बोलता बल्ला, उमरान की रफ़्तार और कप्तानी से मज़बूत होते हार्दिक के कांधे, लौट रहा माही वाला दौर


जब खेल शुरू हुआ और टॉस जीतकर आस्ट्रेलिया ने गेंदबाज़ी चुनी तो मुहम्मद सिराज वनडे वाली लय में दिखाई दिए. पहली ही गेंद पर उसमान ख़्वाजा को एलबीडब्ल्यू करके पवैलियन भेज दिया. इसके बाद मुहम्मद शमी ने वो बेहतरीन गेंद फेंकी, जिससे पूरा स्टेडियम झूम उठा. एक्शन रिप्ले में इस गेंद पर वार्नर के बोल्ड होने का सीन और भी शानदार दिखा. मैदान और उसके बाहर, यहां तक कि सोशल मीडिया पर भी इस बोल्ड का चर्चा ख़ूब हुआ. पेसरों के बाद बारी थी घुटने की चोट से उबरकर वापसी करने वाले जडेजा की. उन्होंंने आस्ट्रेलिया के 5 बल्लेबाज़ों को आउट करके बता दिया, क्यों उन्हें भारत में स्पिन गेंदबाजी की रीढ़ कहा जाता है. रविचंद्रन अश्विन ने शेष 3 विकेट लेकर तेज़ गेंदबाज़ों को आगे कुछ करने का मौक़ा नहीं दिया.


धड़कनें तेज़ कर देने वाले मैच में न्यूज़ीलैंड के जबड़ों से जीत छीन लाए मुहम्मद सिराज


तेज़ी से टर्न ले रही पिच पर भारतीय ओपनर कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने सधी हुई शुरूआत की. पहले आस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ों का दिलेरी से सामना किया और उसके बाद स्पिन अटैक को भी हावी नहीं होने दिया. पहले दिन का खेल ख़त्म होने से पहले केएल राहुल 20 रन बनाकर टॉड मर्फी की गेंद पर आउट हो गए. कप्तान रोहित 56 रन और नाइट वाचमैन अश्विन बग़ैर खाता खोले क्रीज़ पर हैं. आस्ट्रेलिया के तरफ से मार्नस लाबुशेन ने सर्वाधिक 49 और स्टीव स्मिथ ने 37 रन की पारी खेली. शेष सभी बल्लेबाज़ों ने निराश किया.


यह भी पढ़ें-

बरेली में बेटे ने थोड़े से लालच के लिए मां के क़त्ल में फंसकर गवां दिए करोड़ों