द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। देश में कोरोना की दूसरी लहर थोड़ी कमजोर जरूर हुई है, लेकिन अभी खत्म नहीं हुई है. हर दिन करीब 40 हजार नए लोग कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं. देश में पिछले 24 घंटें में 38,792 नए कोरोना केस आए और 624 संक्रमितों की जान चली गई है.
यह भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं फैज की नज्म ‘हम देखेंगे’ में ‘अन अल हक’ का नारा किसने दिया
24 घंटे में 41,000 लोग कोरोना से ठीक हुए
वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार,पिछले 24 घंटे में 41,000 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 2832 एक्टिव केस कम हो गए.
India reports 38,792 new #COVID19 cases, 41,000 recoveries, and 624 deaths in the last 24 hours, as per Health Ministry
Total cases: 3,09,46,074
Total recoveries: 3,01,04,720
Active cases: 4,29,946
Death toll: 4,11,408Total vaccinated: 38,76,97,935 (37,14,441 in last 24 hrs) pic.twitter.com/wroOjdz1hc
— ANI (@ANI) July 14, 2021
कोरोना संक्रमण के कुल मामले
कोरोना एक्टिव केस चार लाख से ज्यादा हैं. वर्तमान में 4 लाख 29 हजार 946 लोग कोरोना संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है. कोरोना से अब तक कुल 4 लाख 11 हजार 408 लोगों की मौत हो चुकी है.
यह भी पढ़ें: निदा खान बोलीं-जनसंख्या नियंत्रण कानून बदल देगा औरतों की जिंदगी, CM को भेजा बधाई पत्र
अच्छी बात ये है कि, अब तक कुल 3 करोड़ 1 लाख 4 हजार लोग ठीक हो चुके हैं. महामारी की शुरुआत से अब तक कुल तीन करोड़ 9 लाख 46 हजार लोग संक्रमित हुए हैं.
38 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन के डोज दिए गए
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 13 जुलाई तक देशभर में 38 करोड़ 76 लाख कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 37 लाख 14 हजार टीके लगाए गए.
यह भी पढ़ें: भारत में मिली पहली कोरोना मरीज दोबारा हुईं संक्रमित, फिलहाल ठीक है तबीयत
वहीं आईसीएमआर के अनुसार, अबतक 43 करोड़ 59 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन करीब 19.15 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है.
रिकवरी रेट 97 फीसदी से ज्यादा
देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.33 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97 फीसदी से ज्यादा है. एक्टिव केस डेढ़ फीसदी से कम हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का चौथा स्थान है.
यह भी पढ़ें: भारत में मिली पहली कोरोना मरीज दोबारा हुईं संक्रमित, फिलहाल ठीक है तबीयत
कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है. जबकि दुनिया में अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.
कुछ राज्यों में कोरोना की स्थिति
महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना के 7243 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 61,72,645 हो गई. 196 मरीजों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 1,26,220 तक पहुंच गई है.
यह भी पढ़ें: कैसे आम आदमी के विद्रोह की कहानियाें के नायक बने दिलीप कुमार
गुजरात में संक्रमण के 31 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 8,24,305 तक पहुंच गई, अब तक इस घातक वायरस के कारण 10,074 लोग जान गंवा चुके हैं.
मध्य प्रदेश में 23 नए मामले आने से संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,91,583 हो गयी. प्रदेश में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 10,508 हो गयी है.
यह भी पढ़ें: मंत्री न बनाए जाने से प्रीतम मुंडे के समर्थक नाराज, 70 कार्यकर्ताओं ने विरोध में दिया इस्तीफा
राजस्थान में 28 नए मामले सामने आये हैं. जयपुर में 10 और सीकर में पांच नए मामले शामिल हैं. राज्य में संक्रमण से अब तक 8945 लोगों की मौत हो चुकी है.
आंध्र प्रदेश में संक्रमण के 2,567 नए मामले सामने आए. जबकि 18 और रोगियों की मौत हो गई है. संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 19,26,988 हो गई. इनमें मृतकों की कुल संख्या 13,042 है.
यह भी पढ़ें: सिद्धू ने AAP की तारीफ में किया ट्वीट, कहा- पंजाब के लिए मेरे विजन और काम को पहचाना