पाकिस्तान के साथ फाइनल खेलेगा इंग्लैंड, भारत को 10 विकेट से सेमीफाइनल में हराया

0
327

The leader Hindi: टी-20 विश्व कप में फाइनल मुकाबला पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा. दूसरे सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हराते हुए फाइनल में जगह बना ली है. इंग्लैंड के बल्लेबाजों के सामने भारतीय गेंदबाजी फीकी सी नजर आई. तेज गेंदबाजों के साथ ही स्पिनर भी विकेट लेने में असफल रहे. इससे इंग्लैंड एकतरफा जीत हासिल कर पाकिस्तान के साथ फाइनल मुकाबला खेलेगा.

भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 विश्वकप 2022 का दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला गया. इस मुकाबले में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 168 रन बनाए. टीम इंडिया के लिए हार्दिक पांड्या ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 63 रनों की तूफानी पारी खेली. पांड्या ने 5 छक्के और 4 चौके जड़े. उन्होंने इस पारी के दम पर एक विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. पांड्या एक साल में नंबर 5 या इससे निचले क्रम में बैटिंग करते हुए टी20 इंटरनेशनल में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं.

एडिलेड में खेले जा रहे मुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए. इस दौरान हार्दिक नंबर 5 पर बैटिंग करने आए. उन्होंने 33 गेंदों का सामना करते हुए 63 रन बनाए. हार्दिक की इस पारी में 4 चौके और 5 छक्के शामिल रहे. उन्होंने इस साल टी20 इंटरनेशनल में 500 से ज्यादा रन बनाए हैं. वे एक साल में नंबर 5 या इससे निचले क्रम में बैटिंग करते हुए टीम इंडिया के लिए 500 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

गौरतलब है कि टी20 विश्वकप 2022 के दूसरे सेमीपाइनल में भारत के लिए राहुल और रोहित ओपनिंग करने आए. इस दौरान राहुल महज 5 रन बनाकर आउट हो गए. रोहित ने 28 गेंदों का सामना करते हुए 27 रन बनाए. विराट कोहली ने अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 40 गेंदों का सामना करते हुए 50 रन बनाए. कोहली ने 4 चौके और एक छक्का लगाया. पांड्या ने 33 गेंदों का सामना करते हुए 63 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव 10 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हुए.

 

ये भी पढ़े:

टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पाकिस्तान, अब कल भारत की बारी


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)