टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पाकिस्तान, अब कल भारत की बारी

0
272

द लीडर. क्रिकेट के जानकारों की भविष्याणी सच होने से बस एक क़दम दूर है. पाकिस्तान की टीम ने  टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले सेमीफाइनल में न्यूज़ीलैंड को सात विकेट से हराकर ख़िताबी मुक़ाबले का 13 साल बाद टिकट कटा लिया. अब गुरुवार को भारत की बारी है. दूसरे सेमीफाइनल में उसका मुक़ाबला इंग्लैंड से है. भारत जीत जाता है तो फाइनल मुक़ाबला पाकिस्तान के साथ होने की बात हक़ीक़त में बदल जाएगी. बड़े क्रिकेटर ऐसा पहले कह चुके हैं.


बरेली-रामपुर समेत उत्तर भारत में रात भूकंप से हिले पंखे, नेपाल में छह लोगों की मौत


अब पहले बात आज आस्ट्रेलिया के सिडनी मैदान पर खेले गए पाकिस्तान-न्यूज़ीलैंड के मैच की. टॉस हारकर पहले फील्डिंग करने आई पाक टीम के गेंदबाज़ों ने शानदार बॉलिंग की. ख़ासतौर से शाहीन शाह आफ़रीदी ने पहले ओवर में विकेट हासिल करने का सिलिसला बनाए रखा. उनकी पहली गेंद पर फिन एलेन ने चौका लगा दिया. दूसरी गेंद पर एलबीडबल्यू की अपील हुई. अंपायर ने आउट दे भी दिया लेकिन तीसरे अंपायर के पास जाने से फिन एलेन इस गेंद पर तो बच गए अगली गेंद फिर उनके पैड पर लगी और अंपायर ने एक बार फिर से अंगुली उठा दी. फिन ने दोबारा रिव्यू लिया लेकिन रिप्ले में गेंद मिडिल स्टंप से टकराती दिख रही थी. फिन को पवेलियन लौटना पड़ा.


दरगाह आला हज़रत के सज्जादानशीन अहसन मियां का बड़ा एलान-अगले साल जुलूस में नहीं दिखेंगे डीजे


इस झटके से उबरने के लिए कप्तान विलियमसन और कॉनवे ने संभलकर खेलना शुरू किया. जब लग रहा था कि दोनों की जोड़ी जम जाएगी, शादाब ख़ान ने मिड विकेट से सीधी थ्रो स्टंप पर मारकर कॉनवे को मैदान से बाहर का रास्ता दिखा दिया. तब वह तीन चौकों की मदद से 21 रन बना चुके थे. न्यूज़ीलैंड को पाकिस्तान के गेंदबाज़ आल आउट तो नहीं कर सके लेकिन पूरी तरह खुलकर खेलने का मौक़ा नहीं दिया. 4 विकेट के नुक़सान पर न्यूज़ीलैंड 152 रन ही बना सकी. जवाब में पाकिस्तान ने तीन विकेट खोकर मैच आसानी से जीत लिया.


यूपी में मदरसों का सर्वेः आला हज़रत की नगरी से दिया दारुल उलूम देवबंद को जवाब


टीम के लिए राहत की बात यह रही कि कप्तान बाबर आज़म और मुहम्मद रिज़वान दोनों ही लय में आते दिखाई दिए. उनके बीच पहले विकेट के लिए 105 रन की साझेदारी हुई. बाबर आज़म के 53 रन पर आउट होने के बाद रिज़वान मोर्चा संभाले रहे. पाकिस्तान की लगभग जीत तय होने के बाद ही 57 रन के स्कोर पर आउट हुए. मुहम्मद हारिस ने 30 रन बनाकर 5 गेंद शेष रहते ही पाकिस्तान को ख़िताबी मुक़ाबला खेलने का हक़दार बना दिया. अब कल का दिन क्रिकेट के लिए काफी अहम हो गया है. भारत एडिलेड में इंग्लैंड से भिड़ेगा, दोपहर 1.30 बजे से शुरू होने वाले मैच में भारत जीतेगा, ऐसी संभावनाएं ज्यादा लगाई जा रही हैं.


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)