बरेली-रामपुर समेत उत्तर भारत में रात भूकंप से हिले पंखे, नेपाल में छह लोगों की मौत

0
343

द लीडर. बरेली-रामपुर समेत यूपी और उत्तर भारत के कई शहरों में रात जब लोग गहरी नींद में थे तो बहुतेरे घबराकर उठ गए. किसी को बेड कांपता महसूस हुआ तो किसी के कमरे की खिड़कियां बजने लगीं. जाग जाने वाले लाइट खोलकर कमरों से बाहर आ गए. भूकंप की पुष्टि के लिए कुछ लोगों ने छत में लगे पंखों पर नज़र डाली तो हिल रहे थे, इसके बाद फोन करके रिश्ते-नातेदारों, दोस्तों को जगाने का सिलसिला शुरू हो गया. तड़के तक खलबली मची रही. भारत में अभा किसी बड़े नुक़सान की सूचना नहीं है. नेपाल के दोती ज़िले में एक मकान गिरने से छह लोगों की मौत हो गई है. इनमें एक महिला और दो बच्चे शामिल हैं.


दरगाह आला हज़रत के सज्जादानशीन अहसन मियां का बड़ा एलान-अगले साल जुलूस में नहीं दिखेंगे डीजे


नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी की जानकारी के मुताबिक़ नौ नवंबर को क़रीब तड़के 1.57 बजे नेपाल और मणिपुर में 6.3 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप की गहराई जमीन से 10 किमीं नीचे आंकी गई है. यूपी के कई शहरों, दिल्ली, एनसीआर, उत्तराखंड, पंजाब, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर में लोग घरों से निकलकर खुले आसमान के नीचे आ गए. इन जगह से जिन तरह की तस्वीरें सामने आई हैं, उनसे लोगों के चेहरे पर भूकंप की दहशत साफ दिखाई दे रही है. बहुत से लोग भूकंप के दौरान प्रार्थना करने में लगे हैं.


छावला गैंगरेप केस में आरोपियों को रिहाई, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल


भारत और नेपाल के अलावा चीन में भी भूकंप के झटके महसूस किए जाने की ख़बर है लेकिन जनहानि नेपाल में ही होने की बात सामने आ रही है. बरेली और रामपुर में कई लोगों ने द लीडर हिंदी को वीडियो शेयर करके भूकंप के झटके महसूस करने की जानकारी दी है. रामपुर से मुजाहिद ख़ान ने पंखे हिलने का वीडियो भेजकर बताया कि वो बच्चों के साथ हो गए थे. अचानक ऐसा लगने लगा कि कोई बेड हिला रहा है. चौंक गए और आंख खुल गई. बेड हिलने का कारण तलाशा तो साफ़ हो गया भूकंप के झटके थे, लाइट जलाने पर सीलिंग फैन हिलते देख भूकंप की पुष्टि भी हो गई.


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)