मैनपुरी उपचुनाव 2022: सपा के गढ़ में अपर्णा के पीछे बीजेपी की बड़ी रणनीति, क्या टिकट देगी भाजपा?

0
307

Mainpuri By-Elections 2022: देश के सबसे बड़े राजनीतिक सूबे की मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव का शंखनाद हो गया है .इस सीट की अहमियत इसलिए और भी बढ़ जाती है क्योंकि इस सीट को सपा संस्थापक मुलायम सिंह की विरासत से देखा जा रहा है. समाजवादी पार्टी जहां नेताजी के निधन के बाद भावनात्मक तौर से अपने कार्यकर्ताओं को जोड़ने का प्रयास कर रही है. तो भाजपा रामपुर और आजमगढ़ के किलों में सेंधमारी के बाद मैनपुरी पर कब्जे की रणनीत बना रही है और अगर उसे यहां किसी भी तरह कामयाबी मिल जाती है तो उसे 2024 के चुनावों में जमकर भुनाएगी.

समाजवादी पार्टी की तरफ से जहां लगभग तय माना जा रहा है कि मैनपुरी सीट से यादव परिवार से ही प्रत्याशी होगा तो भाजपा की तरफ से भी उसी तरह की बातें सियासी गलियारों में तैरने लगी है कहा जा रहा है भाजपा इस सीट से मुलायम सिंह की छोटी बहू अपर्णा यादव को मैदान में उतार सकती है. इस मामले में राजनीतिक जानकारों का कहना है कि भाजपा के नजरिये से अगर देखा जाए तो अपर्णा यादव सबसे सटीक उम्मीदवार होंगी क्योंकि एक तरफ जहां यादव परिवार और मुलायम सिंह की पुत्र वधू होने का उन्हें लाभ मिलेगा तो परिवार का भी साथ मिल सकता है इसमें सबसे बड़ी भूमिका शिवपाल यादव की रहने वाली है. अगर शिवपाल यादव का अपर्णा यादव को साथ मिलता है तो अपर्णा मुलायम सिंह की मैनपुरी सीट पर जीत का परचम लहराने में कामयाब भी हो सकती हैं.

अपर्णा यादव को अगर भाजपा उम्मीदवार बनाती है तो एक तरफ जहां भाजपा का मूल वोट तो अपर्णा को मिलेगा ही साथ ही यादव वोट बैंक में बिखराव होगा. मुलायम सिंह की पुत्रवधू होने की वजह से अपर्णा को यादवों का भी वोट मिल सकता है. अगर यादव वोट अपर्णा हासिल करने में कामयाब होती है तो जीत भी उनके करीब ही होगी क्योंकि बीते चुनाव में मुलायम सिंह  94,389 वोटों से ही जीत दर्ज कर पाए थे. यह अंतर भी तब था जब वो सपा-बसपा-रालोद गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी थे. अगर बसपा इस सीट पर उपचुनाव में प्रत्याशी उतारती है तो समाजवादी पार्टी के लिए परिस्थितियां और भी गंभीर हो जायेंगी क्योंकि बसपा का परंपरागत वोट भी हाथी के निशान पर ही जायेगा .

अगर बीते 2019 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो भाजपा ने यहां अपना जनाधार बढ़ाया है. हालांकि, सपा को यहां पर हमेशा 50 फीसदी से अधिक वोट मिला है. इस चुनाव में सपा के मुलायम सिंह यादव ने जीत दर्ज की उन्होंने 5,24,926 वोट हासिल किये. वहीं, भाजपा के प्रेम सिंह शाक्य 4,30,537 वोट हासिल करने में कामयाब रहे थे। मुलायम को 54 फीसदी वोट मिले तो भाजपा उम्मीदवार को 44 फीसदी वोट मिले. मुलायम इस चुनाव में 94,389 वोटों से जीत दर्ज कर पाए.

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का 10 अक्टूबर को निधन हो गया था.उस समय वह मैनपुरी लोकसभा सीट से सांसद थे। इसी कारण अब इस सीट पर पांच दिसंबर को मतदान होगा. इसके पहले आपको बता दें कि  1992 में मुलायम सिंह  ने समाजवादी पार्टी का गठन किया और वर्ष 1996 का पहला लोकसभा चुनाव लड़ा. सपा के गठन के बाद से इस सीट पर अन्य किसी दल को जीत नहीं मिली। इसलिए मैनपुरी को सपा का अभेद किला भी  कहा जाता है.

समाजवादी पार्टी की लगातार जीत के  पीछे का एक कारण यह भी है कि मैनपुरी में यादव मतदाता सर्वाधिक हैं. उनकी संख्या 4.30 लाख के करीब है. इसके बाद 2,90 लाख शाक्य मतदाता, 2 लाख क्षत्रिय, 1.5 लाख एससी, 1.10 लाख ब्राह्मण, 1.00 लाख लोधी, 70 हजार वैश्य और 60 हजार मुस्लिम हैं.

अब इस तरह के जातीय समीकरण को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि भाजपा और सपा के बीच इस सीट पर मुकाबला बेहद दिलचस्प होने वाला है क्योंकि अगर अपर्णा यादव को भाजपा अगर इस सीट पर उतारती है तो ये उसका मास्टर स्ट्रोक होगा क्योंकि इससे भाजपा को मुलायम सिंह के निधन के बाद की सहानुभूति का भी फायदा मिलेगा और जातीय समीकरण के लिहाज से यादव वोट भी मिलेगा. अगर यादव वोटरों में अपर्णा थोड़ी बहुत भी सेंधमारी कर पाएंगी तो मुकाबला बेहद कांटे का हो जायेगा क्योंकि जातीय नजरिये से देखा जाये तो शाक्य वोटरों का बीते कुछ चुनावों में झुकाव भाजपा की तरफ देखा गया है वहीं क्षत्रिय और ब्राह्मण मतदाता तो भाजपा के परम्परागत वोटरों में है तो इस तरह की परिस्थियों में अखिलेश यादव के सामने भी बड़ी चुनौती है कि वो किस तरह की रणनीत से अपने अभेद किले को कैसे बचाते है ?