इंग्लैंड में किंग चार्ल्स-lll पर फेंके गए अंडे, आरोपी गिरफ्तार

0
294

The leader Hindi: ब्रिटेन के किंग चार्ल्स-III पर यॉर्कशायर में अंडे फेंके गए। पुलिस ने ऐसा करने वाले 23 साल के शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। किंग और क्वीन कंसोर्ट कैमिला एक कार्यक्रम में शामिल होने दो दिवसीय दौरे पर नॉर्थ इंग्लैंड के यॉर्कशायर पहुंचे थे। यहां प्रदर्शन कर रहे एक युवक ने उन पर अंडे फेंक दिए।एक पुलिस ऑफिसर ने कहा- किंग और क्वीन मिकलेगेट बार पर लोगों से बातचीत कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद शख्स ने कहा- मैं गुलामी, कोलोनियलिज्म (उपनिवेशवाद) और इंपिरियलिज्म (साम्राज्यवाद) के पीड़ितों के साथ हूं। न्याय के तौर पर ये अंडे फेंके गए। न्याय उन लोगों के लिए जिन्होंने उस आदमी (किंग चार्ल्स) को किंग बनाने में अपनी जान गवांई है। ये ऐसा न्याय है जिसे लोग देखे सकते हैं।किंग के स्वागत में ‘गॉड सेव द किंग’ गा रहे थे तभी नारेबाजी करते हुए एक शख्स ने उन पर अंडे फेंक दिए। वो चिल्ला रहा था- ये देश गुलामों के खून पर बना है। हमने उसे गिरफ्तार कर लिया है

घटनास्थल पर मौजूद एक महिला ने कहा- हम सब किंग और क्वीन का इंतजार कर रहे थे। सभी लोग बहुत एक्साइटेड थे। जैसे ही दोनों मिकलेगेट बार पहुंचे एक शख्स ने उन पर 5 अंडे फेंके। मैंने देखा कि पुलिस एक आदमी के हाथ-पैर बांधकर उसे ले जा रही है। जिस तरफ से अंडे फेंके गए वहां कुछ लोग बैनर लेकर खड़े थे। बैनर पर लिखा था- नॉट माय किंग यानी मेरे राजा नहीं।

जानकारी के मुताबिक, अंडे फेंकने वाले शख्स का नाम पैट्रिक थेलवेल है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उसकी प्रोफाइल के मुताबिक, वो लेफ्ट विंग का एक्टिविस्ट है और स्थानीय चुनावों ग्रीन पार्टी का उम्मीदवार रह चुका है। पैट्रिक यूनिवर्सिटी ऑफ यॉर्क गार्डनिंग सोसाइटी का प्रेसिडेंट भी रह चुका है। वो एक ब्लॉग पर क्लाइमेट चेंज के बारे में लिखता रहता है।
किंग चार्ल्स एक सेरेमनी में शामिल होने यॉर्कशायर पहुंचे थे। इस दौरान दिवंगत महारानी एलिजाबेथ की स्टैच्यू का अनावरण किया गया। ये सेरेमनी पिछली बार 2012 में क्वीन एलिजाबेथ की मौजूदगी में हुई थी।ये पहली बार नहीं है जब शाही परिवार के किसी सदस्य पर अंडे फेंके गए हों।

1986 में महारानी एलिजाबेथ पर भी अंडे फेंके गए थे। वो पति प्रिंस फिलिप के साथ न्यूजीलैंड दौरे पर गई थीं। उस दौरान दोनों एक खुली कार में लोगों के बीच से गुजर रहे थे। तभी दो महिलाओं ने उन पर अंडे फेंक दिए थे। पुलिस ने दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया था।

 

ये भी पढ़े:

बीजेपी ने गुजरात चुनाव के लिए 160 उम्मीदवारों का किया एलान, रविंद्र जडेजा की पत्नी और हार्दिक पटेल भी शामिल


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)