द लीडर। ‘जूतेबाज’ सांसद… ‘थप्पड़बाज’ विधायक के बारे में तो आपने सुना होगा लेकिन आज हम आपको ‘जूतेबाज’ प्रिंसिपल के बारे में बताने जा रहे है। जिसने शर्मिंदगी की सारी हदें पार दी है। जी हां उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले से एक ऐसा वीडियो सामने आया है। जो बेहद शर्मनाक हैं।
महिला शिक्षामित्र को प्रधानाचार्य ने जूतों से पीटा
लखीमपुर खीरी जिले के एक स्कूल में प्रधानाचार्य ने महिला शिक्षामित्र को छात्र छात्राओं के सामने जूतों से पीट दिया। महिला शिक्षामित्र का गुनाह ये था कि, वो स्कूल देर से पहुंची थी। तो हेडमास्टर साहब को इतना गुस्सा आ गया है कि, उन्होंने न आव देखा न ताव और महिला शिक्षामित्र पर जूतों की बरसात कर दी।
यह भी पढ़ें: 2002 Gujarat Riots : पीएम मोदी को क्लीन चिट के ख़िलाफ़ ज़किया जाफ़री की याचिका ख़ारिज
वहीं किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। फिलहाल आरोपी हेडमास्टर अजीत कुमार को बीएसए ने निलंबित कर दिया है। ये मामला थाना खीरी क्षेत्र के महगुखेड़ा प्राथमिक स्कूल का है।
लखीमपुर: खीरी थाना क्षेत्र के महंगु खेड़ा प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक ने जूतों से की शिक्षामित्र की पिटाई। घटना का वीडियो हुआ वायरल। थाने में दोनों ही पक्षों की ओर से तहरीर दी गई। @Uppolice pic.twitter.com/GkOH29Y3H6
— Gaurav Shukla (@shuklaagaurav) June 24, 2022
खीरी थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय महंगूखेड़ा में जूनियर के प्रधानाचार्य अजीत वर्मा को निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही मामले में महिला शिक्षामित्र ने खीरी थाना में तहरीर दे दी है।
महिला शिक्षामित्र ने बताया कि, अजीत वर्मा उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर करने पर शोषण करते हैं। शुक्रवार को उपस्थिति पंजिका पर क्रॉस का निशान लगा दिया। जिसका विरोध करने पर चप्पल से पीटा व पास में रखी छड़ी से भी पिटाई कर दी।
जानिए प्रिंसिपल अजीत वर्मा ने क्या कहा ?
उधर, मामले में इंचार्ज प्रधानाचार्य अजीत वर्मा का कहना है कि, महिला शिक्षामित्र ने उन पर हमला किया। जिसके बचाव में उनसे मारपीट हुई। महिला शिक्षामित्र विद्यालय समय से नहीं आती हैं। आती भी हैं तो हस्ताक्षर करके वापस चली जाती हैं। शनिवार को परिवार समेत आकर यहां पर मारपीट की।
शिक्षक की कारस्तानी से शिक्षामित्र संघ आक्रोशित
सरेआम हुई बेइज्जती से आक्रोशित शिक्षामित्र ने भी शिक्षक की ही चप्पल से उसे पीटने की कोशिश की। घटना लखीमपुर के सदर ब्लॉक में स्थित महंगूखेड़ा प्राथमिक स्कूल में हुई। शिक्षक की कारस्तानी से शिक्षामित्र संघ भी आक्रोशित है।
यह भी पढ़ें: UP में जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट : चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा, अति संवेदनशील जिलों में ड्रोन से नजर