
द लीडर। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर आज जुमे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। राजधानी लखनऊ की टीले वाली मस्जिद छावनी में तब्दील हो गई है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा है। इसके साथ ही पूरे राज्य में पुलिस अलर्ट है।
बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा की ओर से पैगंबर मोहम्मद के आपत्तिजनक बयानबाजी की गई थी। जिसके बाद कानपुर में 3 जून को जुमे की नमाज के बाद हिंसा भड़की थी। वहीं फिर यूपी के सभी जिलों में जुमे की नमाज के बाद विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। यह मामला अभी ठंडा नहीं पड़ा है। मुस्लिमों का कहना है कि, पैगंबर के शान में गुस्ताखी माफ नहीं करेंगे।
लखनऊ की टीले वाली मस्जिद छावनी में तब्दील
आज होने वाली जुमे की नमाज को लेकर राजधानी लखनऊ में 165 कंपनी पीएसी और 10 कंपनी पैरा मिलिट्री तैनात की गई है। पुलिस अफसरों को फील्ड में रहने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही टीले वाली मस्जिद पर भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड विजिलेंस ने आय से अधिक संपत्ति मामले में IAS राम विलास यादव को किया गिरफ्तार, 19 जुलाई को होगी अगली सुनवाई
जुमे की नमाज को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चाकचौबंद है। तमाम संवेदनशील शहरों में अहम जगहों और धर्मस्थलों के आसपास पुलिस ने फ्लैग मार्च किया और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।
यूपी के यह 24 जिले संवेदनशील घोषित
जुमे की नमाज को लेकर एहतियात के तौर पर संवेदनशील जिलों में अतिरिक्त पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। कानपुर, प्रयागराज, लखनऊ, सहारनपुर, मुरादाबाद, संभल, बरेली, गोरखपुर, वाराणसी, आगरा, हाथरस, फिरोजाबाद, अलीगढ़ समेत 24 जिले अति संवेदनशील घोषित किए गए हैं। सभी जिलों में सुरक्षा के पुख्ता इतंजाम किए गए है।
शहर-शहर भारी पुलिस फोर्स मौजूद
बता दें कि, जुमे की नमाज को लेकर यूपी में अलर्ट जारी है। हिंसा की आशंका को देखते हुए हर जिले में कड़ी सुरक्षा के साथ-साथ शहर-शहर में भारी पुलिस फोर्स मौजूद है। नोएडा में पुलिस अलर्ट मोड पर है। और सभी पर पैनी नजर रखे हैं। इसके साथ ही फ्लैग मार्च कर लोगों से शांति बरतने की अपील की है।
जुमे की नमाज को देखते हुए मथुरा में कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। मथुरा में बड़ी तादाद में पुलिस बल ने श्री कृष्ण जन्म स्थान व शाही ईदगाह मस्जिद की ओर जाने वाले तमाम रास्तों पर फ्लैग मार्च किया। संवेदशनशील शहरों में शुमार देवबंद में पुलिस अलर्ट पर है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा है।
देवबंद में वीडियोग्राफी और ड्रोन से नजर
दारुल उलूम चौक के आसपास के तमाम इलाकों में पुलिस ने फ्लैग मार्च कर लोगों से शांति व्यवस्था बनाने की अपील की। बता दें कि देवबंद की रशीदिया मस्जिद में हर जुमे को हजारों नमाजी आते हैं, जिसको लेकर पुलिस सतर्क है। वहीं वीडियोग्राफी और ड्रोन कैमरे से हर शख्स पर नजर रखी जा रही है।
बता दें कि, 3 जून को कानपुर और 10 जून को प्रयागराज समेत यूपी के कई जिलों में नमाज के बाद हिंसा भड़की थी और जमकर तोड़फोड़ भी हुई थी। वहीं अब पुलिस कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है। जिसको लेकर पुलिस ने पूरे प्रदेश में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए है। हालांकि पिछले शुक्रवार यानी 17 जून को हर जगह शांति रही।
पुलिस और प्रशासन की इस बार भी यही कोशिश है कि जुमे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से निपट जाए। फिलहाल, सभी संवेदनशील इलाकों में भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। और लोगों से भी शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई है।
यह भी पढ़ें: ‘शिंदे’सेना के 42 विधायकों की तस्वीर आई सामने : शिवसेना ने दिए अघाड़ी छोड़ने के संकेत, संजय राउत बोले- 24 घंटे में लौट आएं विधायक