सपा की सरकार बनी तो जयंत जी चले जाएंगे और अगले दिन आजम खान वापस आएंगे : गृह मंत्री अमित शाह

0
684

द लीडर। यूपी चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए सत्ताधारी पार्टी के स्टार प्रचारक ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. और जनता से भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट की अपील कर रहे हैं. गृहमंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के अनूपशहर में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने दावा करते हुए कहा कि, 2022 में दो तिहाई बहुमत के साथ यूपी में अगले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बनने वाले हैं.

जो अपने पापा-चाचा की नहीं सुनता वो आपकी क्या सुनेगा

सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर वार करते हुए अमित शाह ने कहा कि, वो तो लोगों के बीच में जाते नहीं हैं और प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं. हाल ही में उन्होंने जयंत चौधरी को अपने बगल में बिठाया था. सरकार तो बननी है नहीं. जयंत बाबू के मन में है कि सरकार बनेगी तो अखिलेश उनकी सुनेंगे? अरे जयंत बाबू किस मुगालते में हो. जो अपने चाचाजी और पिताजी की नहीं सुनता वो आपकी क्या सुनेगा. सपा की सरकार बन गई तो जयंत जी चले जाएंगे और अगले दिन आजम खान वापस आएंगे.


यह भी पढ़ें: अजमेर शरीफ में ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती का 810वां उर्स, पीएम मोदी ने चढ़ाई जाने वाली चादर की भेंट

 

माफिया या तो जेल में है या पलायन कर चुके हैं

उन्होंने कहा कि, पश्चिमी यूपी माफियाओं से परेशान है. मैं पूछना चाहता हूं कि पश्चिमी यूपी में आज किसी भी माफिया की हिम्मत है क्या कि किसी बहन-बेटी को परेशान कर सके. पिछले 5 सालों में माफियाओं का पलायन हो चुका है. उन्होंने कहा कि, माफिया या तो जेल में है या पलायन कर चुके हैं या अखिलेश यादव की उम्मीदवारों की सूची में है.

अमित शाह ने कहा कि, माफियाओं को उल्टा करके सीधा करने का काम हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया है. पूरे प्रदेश में 2 हजार करोड़ से ज्यादा मूल्य की भूमि ये माफिया हड़प करके बैठे थे. मैं बहन जी और अखिलेश बाबू से पूछना चाहता हूं कि इसमें आपकी मिलीभगत थी या नहीं. अतीक अहमत को किसने सिर पर चढ़ाया था.

सपा-बसपा ने 10 साल तक सोनिया-मनमोहन का समर्थन किया

आजम खान को किसने गोद में बिठाया था. थोड़ी गलती हो गई तो ये लखनऊ के सचिवालय में दिखाई पड़ेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि, सपा-बसपा ने 10 साल तक सोनिया-मनमोहन सरकार का समर्थन किया था. आपने जिस सरकार को समर्थन किया, उसने यूपी को क्या दिया था.

अमित शाह बोले कि, पीएम मोदी ने बजट में 1 लाख 46 हजार 500 करोड़ रुपया यूपी को दिया है. सपा ने कारसेवकों पर गोली चलाने का काम किया था. अखिलेश जी हर चुनाव में कहते थे कि भाजपा वाले मंदिर वहीं बनाएंगे. वे कहते थे कि मंदिर वहीं बनाएंगे, पर तारीख नहीं बताएंगे.

बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर का निर्माण करके श्रद्धालुओं को सुविधा दी

पीएम मोदी ने भव्य श्रीराम मंदिर का शिलान्यास कर दिया है. साथ ही भव्य बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर का निर्माण करके श्रद्धालुओं को भी सुविधा दी है. उन्होंने ये भी कहा कि मोदी जी और योगी जी ने यूपी के गरीबों के कल्याण के लिए ढेर सारे काम किये. 1.67 करोड़ माताओं को निःशुल्क गैस सिलेंडर देने का काम किया. 2.61 करोड़ गरीबों के घर में शौचालय बनाने का काम किया है. 1.41 करोड़ घरों में पहली बार बिजली पहुंचाने का काम भाजपा की सरकार ने किया है.

अमित शाह ने कहा कि, सपा-बसपा सरकारों में किसानों की फसल खरीदी नहीं जाती थी. मोदी सरकार MSP पर किसानों की फसल खरीद रही है. फसल खरीद का पैसा किसानों के सीधे बैंक अकाउंट में डाल रही है.

माफिया को सीधा करने का काम सीएम योगी ने किया

प्रदेश के माफिया अब केवल 3 ही जगह हैं. या तो प्रदेश से बाहर हैं, या जेल में हैं या अखिलेश यादव की सूची में विधायक बनने के लिए आतुर हैं. माफियाओं को उल्टा करके सीधा करने का काम हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया है.


यह भी पढ़ें: समाजवादी पार्टी ने CM योगी के खिलाफ चुनाव आयोग को शिकायती पत्र लिखा, भड़काऊ भाषण देने का आरोप

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here