समाजवादी पार्टी ने CM योगी के खिलाफ चुनाव आयोग को शिकायती पत्र लिखा, भड़काऊ भाषण देने का आरोप

0
354

द लीडर। समाजवादी पार्टी ने सीएम योगी के खिलाफ चुनाव आयोग को शिकायती पत्र लिखा है. और प्रचार के दौरान भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगाया है. यूपी विधानसभा चुनाव में सियासी बयानबाजियों का दौर बेहद तीखा होता चला जा रहा है. ऐसे में समाजवादी पार्टी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भाषा की शिकायत करते हुए चुनाव आयोग को एक चिट्ठी लिखी है जिसमें पार्टी ने अनुरोध किया है कि, आयोग योगी को आदर्श आचार संहिता के अनुसार भाषा का इस्तेमाल करने का निर्देश जारी करें.

चुनाव आयोग को लिखी चिट्ठी

सपा की ओर से चुनाव आयोग को जो पत्र लिखा गया है, उनमें लिखा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में सत्तापक्ष से सीएम योगी आदित्यनाथ विपक्ष के खिलाफ जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे है, वो मर्यादित, संयत और भद्र भाषा की श्रेणी में नहीं आता है.


यह भी पढ़ें: समाजवादी पार्टी मेरे और मेरे परिवार के साथ बहुत बुरा कर सकती है, 2014 से पड़ी है पीछे : BSP प्रत्याशी साजिया हसन का आरोप

 

लोकतंत्र में इस तरह की भाषा का कोई औचित्य नहीं है. सपा ने शिकायत की सीएम योगी ने अभी आगरा में 10 मार्च के बाद बुल्डोजर चलने की धमकी दी. इसके अलावा वो लगातार समाजावादी पार्टी के नेतृत्व को गुंडा, मवाली और माफिया बता रहे हैं.

सीएम योगी के बयानों का किया जिक्र

इन तमाम बातों के साथ समाजवादी पार्टी ने सीएम योगी के लाल टोपी और गर्मी वाले बयान का भी जिक्र किया है. सपा के पत्र में लिखा गया है कि, सीएम योगी अपनी सभाओं में कह रहे हैं लाल टोपी मतलब दंगाई, इसके साथ ही उन्होंने मुजफ्फर नगर में कहा कि, ये जो गर्मी दिखाई दे रही है, ये सब शांत हो जाएगी. ये कैसे शांत होगी, मैं सब जानता हूं. ये भाषा अलोकतांत्रिक और लगातार धमकी देने वाली भाषा बोल रहे हैं.

मर्यादित भाषा के लिए निर्देश जारी करने की मांग

सपा ने चुनाव आयोग से मांग की कि यूपी में स्वतंत्र, निर्भीक और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए सत्तारूढ़ भाजपा के मुख्यमंत्री को पद की गरिमा के अनुरूप संयमित, मर्यादित और आदर्श आचार संहिता के अनुकूल भाषा के इस्तेमाल के लिए निर्देश जारी किए जाएं.

सीएम योगी ने क्या कहा था ?

हाल ही में सीएम योगी आदित्यनाथ ने ’10 मार्च के बाद बुलडोजर चलेगा’ की धमकी दी. इसके अलावा ये लगातार सपा नेतृत्व को गुंडा, मवाली, माफिया बता रहे हैं. मुख्यमंत्री जी ने 01 फरवरी 2022 को मेरठ में सिवालखास और किठौर की सभाओं में कहा कि, ‘लाल टोपी मतलब दंगाई हिस्ट्रीशीटर’ मुख्यमंत्री जी ने कैराना, मुजफ्फरनगर में कहा जो गर्मी दिखाई दे रही है. ये सब शांत हो जायेगी” “गर्मी कैसे शान्त होगी मैं जानता हूं जैसी अलोकतांत्रिक भाषा का प्रयोग किया गया है. वे लगातार धमकाने वाली भाषा बोल रहे हैं.


यह भी पढ़ें:  यूपी चुनाव में भाजपा-सपा का कड़ा मुकाबला : राम गोपाल यादव बोले- अगर सत्ता में आए अखिलेश तो जल्द होगा भव्य राममंदिर का निर्माण

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here