CM योगी ने पेश किया अपने 5 सालों का रिपोर्ट कार्ड, कहा बीते पांच साल में कोई दंगा नहीं हुआ

0
482

द लीडर | उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 10 फरवरी से 7 चरणों में मतदान होना है. इससे पहले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश किया. सीएम योगी ने कहा, 5 साल में बीजेपी सरकार ने यूपी में संकल्पों के मुताबिक काम किया. सीएम योगी ने कहा, पूरा देश और दुनिया कोरोना महामारी की मार झेल रहा है. पिछले 2 साल से कोरोना का पूरी दुनिया पर साया है. लेकिन उत्तर प्रदेश ने कोरोना का डटकर सामना किया है.

5 साल में नहीं हुई कोई दंगा: योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बसपा सरकार में 364 दंगे प्रदेश में हुए. सपा सरकार में 2012 से 2017 के बीच 700 से ज्यादा दंगे हुए. बीते 5 साल में कोई दंगा या आतंकी घटना नहीं हुई. उन्होंने कहा, ‘उत्तर प्रदेश पहला राज्य है, जहां पिछले 5 साल में कोई दंगा नहीं हुआ और यह हमारी सरकार में हुआ है. इसके अलावा कोई आतंकी घटना नहीं हुई है.’ उन्होंने कहा, ‘उत्तर प्रदेश में एंटी रोमियो डेस्क सफलतापूर्वक काम कर रही हैं.’


यह भी पढ़े –अजमेर शरीफ में ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती का 810वां उर्स, पीएम मोदी ने चढ़ाई जाने वाली चादर की भेंट


70 साल में जो नहीं हुआ वो कर दिखाया: सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया, ‘बीते 5 साल में भाजपा सरकार ने क्या किया है, ये बताना मेरा परम दायित्व है.’ उन्होंने कहा, ‘बीते 5 साल में यूपी ने कुछ मील के पत्थर भी गढ़े हैं. यूपी की अर्थव्यवस्था सातवें स्थान पर थी और 70 सालों में जो काम नहीं हुआ, उसे हमने 5 साल में 2 नंबर पर लाने में सफलता प्राप्त की. यूपी की प्रतिव्यक्ति आय 45 हजार वार्षिक थी, ये बढ़कर अब 94 हजार हो गई है. 2015-18 में वार्षिक बजट 2 लाख करोड़ था, ये अब 6 लाख करोड़ हो गया है.’

प्रतिव्यक्ति आय बढ़ी

उन्होंने कहा, ‘उत्तर प्रदेश में बीते 5 साल में हमारी सरकार में कुछ मील के पत्थर भी गढ़े हैं. इस दौरान राज्य की अर्थव्यवस्था सातवें स्थान पर थी. उसे हमने दूसरे नंबर पर लाने का काम किया जोकि पिछले 70 सालों में नहीं हुआ था.पहले यूपी की प्रतिव्यक्ति आय 45 हजार सालाना थी जोकि भाजपा सरकार में बढ़कर 94 हजार पहुंच गई है.’

उन्होंने कहा कि 2015-18 में सालाना बजट 2 लाख करोड़ था, अब 6 लाख करोड़ हो गया है. सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के 40 लाख श्रमिक जो रोजी-रोटी के बाहर गए थे उन्हें सकुशल लाने का प्रबंधन और उनके भरण-पोषण का पूरा ध्यान हमारी सरकार ने पहली कोरोना वेव में किया था.

यूपी में ऑक्सीजन के 551 प्लांट लगाए गए

योगी सीएम योगी ने कहा, दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी हुई. लेकिन हमने राज्य में ऑक्सीजन के 551 प्लांट लगाए. इसके अलावा प्रवासी मजदूरों को घर तक पहुंचाया गया. उनके लिए राशन की व्यवस्था की गई. उन्होंने कहा, हम उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को नंबर एक स्थान पर पहुंचाने के लिए रोडमैप तैयार कर चुके हैं. हम इस दिशा में काम कर रहे हैं.

86 हज़ार करोड़ रुपए की माफी

साथ ही सीएम योगी ने कहा कि हमने पॉक्सो के मामलों के लिए 218 फास्टट्रैक कोर्ट बनवाए हैं. उन्होंने कहा कि हमने 86 हज़ार करोड़ रुपये का किसानों का ऋण माफ किया. इससे किसानों ने राहत की सांस ली है. उन्होंने कहा कि कोविड के बावजूद हमने बजट को 6 लाख तक पहुंचाया. साथ ही निवेश के अच्छे गंतव्य के रूप में प्रदेश ने लंबी छलांग लगाई. आज प्रदेश इज़ ऑफ डूइंग बिजनेस में नम्बर 2 पर है. सीएम ने कहा कि 2017 से पहले यूपी का किसान सरकार की उपेक्षा के चलते आत्महत्या को मजबूर हुआ था. सरकारी उपेक्षा और भ्रष्टाचार के चलते यूपी का एमएसएमई सेक्टर खत्म हो गया था. हम वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट लाए और हमें लाभ मिला.

’18 साल से ज्यादा उम्र के सभी को लगी वैक्सीन’

कोरोना काल की चुनौतियों का जिक्र करते हुए सीएम योगी ने कहा कि हमारी सरकार लगातार मरीजों को हर सुविधा उपलब्‍ध कराने में जुटी रही है. कोरोना वैक्‍सीन की पहली और दूसरी डोज ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों को लगाई जा चुकी है. सीएम योगी ने कहा, ‘यूपी के 18 साल के सभी पात्र व्यक्तियों ने कोविड वैक्सीन की पहली डोज ले ली है. 70 प्रतिशत से अधिक लोगों ने कोरोना की दोनों डोज लगवा ली है. 60 साल से ऊपर के 15 लाख 38 हजार 992 लोगों ने प्रीकॉशन डोज लगवा ली है.’

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here