कोरोना से निपटने के लिए DRDO की दवा तैयार, जल्द मिलेगी 10 हजार डोज

0
240

नई दिल्ली। कोरोना वायरस से निपटने के लिए डीआरडीओ द्वारा ‘2-डीजी’ दवा तैयार की गई है. इस दवा की 10 हजार डोज का पहला बैच आज या कल में मिलने की उम्मीद है. इसके साथ ही भविष्य को देखते हुए इसके उत्पादन को बढ़ाने पर भी जोर दिया जा रहा है.

यह भी पढ़े: अमेरिका में भारतवंशियों का फिर डंका बजा: नीरा टंडन बनी राष्ट्रपति की वरिष्ठ सलाहकार

‘2-डीजी’ का बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू

डीआरडीओ के वैज्ञानिकों की टीम द्वारा की गई ये दवाई को आपातकालीन उपयोग की अनुमति दी गई है, जो कोरोना वायरस से लड़ने में काफी सहायक है. हैदराबाद के अलावा अन्य केंद्रों पर ‘2-डीजी’ का बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू किया जा रहा है.

‘2-डीजी’ से कोविड मरीज जल्दी हो रहे रिकवर

इस दवा के बारे में बताते हुए DRDO के एक अधिकारी ने बताया कि, ये दवा कोरोना मरीजों को रिकवर होने में और ऑक्सीजन पर उनकी निर्भरता को कम करती है. यानी इसे लेने के बाद मरीज कोरोना वायरस से जीतने में कम समय ले रहे हैं, जल्दी सही हो रहे हैं. दूसरी तरफ उन्हें ऑक्सीजन की भी कम ही जरूरत पड़ रही है.

यह भी पढ़े: कोरोना की रफ्तार में आई कमी, 24 घंटे में 3.26 लाख लोग संक्रमित, 3890 की मौत

इस तरह काम करती है दवा 

वैज्ञानिकों ने बताया कि, जब कोई वायरस शरीर के अंदर प्रवेश कर जाता है, तो मानव कोशिकाओं को धोखा देकर अपनी प्रतियां बनाता है, साफ शब्दों में कहा जाए, तो अपनी संख्या बढ़ाता है. इसके लिए वह कोशिकाओं से बड़ी मात्रा में प्रोटीन लेता है. डीआरडीओ द्वारा तैयार की गई दवा एक “सूडो” ग्लूकोज है, जो इसकी क्षमता को बढ़ने से रोकती है.

2-DG दवाई को किसने तैयार किया?

D-glucose (2-DG) दवा को DRDO के परमाणु चिकित्सा और संबद्ध विज्ञान संस्थान ने हैदराबाद स्थति डॉ. रेड्डी लेबोरेटरीज के साथ तैयार किया है. DRDO ने बताया है कि इसे बेहद आसानी से उत्पादित किया जा सकता है, इसलिए देशभर में जल्दी ही आसानी से उपलब्ध भी हो जाएगी. क्योंकि इसमें बेहद जेनेरिक मॉलिक्यूल हैं और ग्लूकोस जैसा ही है.

यह भी पढ़े: लो जी ! चीन भी पहुंच गया मंगल पर उत्तरी गोलार्ध में उतारा अपना रोवर जुरोंग

कैसे ली जाएगी 

भारत सरकार द्वारा जारी स्टेटमेंट के अनुसार, 2-DG दवा एक पाउच में पाउडर की फॉर्म में आती है. जिसे पानी में घोलकर आसानी से पिया जा सकता है. ये वायरस से प्रभावित सेल्स में जाकर जम जाती है. और वायरस सिंथेसिस व एनर्जी प्रोडक्शन को रोककर वायरस को बढ़ने से रोकती है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here