जानिए CBSE 12वीं के छात्रों की मार्किंग को लेकर अब क्या होने वाला है…

0
266

नई दिल्ली: CBSE 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए रद्द कर दी गई हैं. सरकार के 12वीं की परीक्षा रद्द करने के फैसले से लाखों छात्रों और अभिभावकों ने खुशी जाहिर की है.

लेकिन अब सवाल उठ रहा है कि आखिर छात्रों का मूल्यांकन किस आधार पर किया जाएगा. वहीं इसी बीच अब मूल्यांकन की प्रक्रिया को लेकर जानकारी मिली है.

यह भी पढ़े – कोरोना कर्फ्यू में ढील के बाद लापरवाही की शिकायतों से सीएम योगी नाराज

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, छात्रों की मार्किंग के लिए दो विकल्पों पर विचार चल रहा है. जो इस प्रकार हैं-

1. जानकारी के मुताबिक, 12वीं के छात्रों का मूल्यांकन पिछली 2 कक्षाओं (10वीं और 11वीं) की अंतिम परीक्षाओं और 12वीं की आंतरिक परीक्षाओं में प्रदर्शन के आधार पर हो सकता है.

यह भी पढ़े – #CoronaVirus: तेजी से घटने लगे केस, दिल्ली में 24 घंटे में 576 नए मामले

2. या फिर कक्षा 10वीं के बोर्ड के परिणाम को कुछ वेटेज दिया जा सकता है और कुछ वेटेज कक्षा 12वीं के आंतरिक मूल्यांकन को दिया जाएगा.

बता दें कि CBSE कल 3 जून को सुप्रीम कोर्ट में अपना फैसला बताएगा. अब देखना ये होगा कि परीक्षाएं रद्द होने के बाद किस तरह छात्रों का मूल्यांकन किया जाएगा.

यह भी पढ़े – वैक्सीनेशन को लेकर ओडिशा के मुख्यमंत्री ने देश के सभी CM को लिखा पत्र: कही यह बात

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here