भारत में एक्टिव मामले घटकर 4 लाख से कम, 24 घंटे में मिले 31,222 नए मरीज

0
259

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। देश में भले ही कोरोना के केसों में गिरावट आ रही हो. लेकिन अभी कोरोना का खतरा टला नहीं है. जिसको लेकर हमें अभी और सतर्कता बरतने की जरूरत है. बता दें कि, जहां कल देश में 39 हजार से ज्यादा मामले सामने आए थे. वहीं आज कोरोना मरीजों की संख्या कुछ घटी है. यानि की देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 31 हजार 222 नए केस सामने आए है. वहीं इस दौरान 290 लोगों ने कोरोना से दम तोड़ दिया.

यह भी पढ़ें: भारत ने चुकता किया इंग्लैंड से हिसाब, 157 रन से जीतकर ओवल में लिया लीड्स की हार का बदला

एक्टिव मामले घटकर 4 लाख से कम हुए

देश में नए मामलों की तुलना में रिकवरी रेट यानी मरीजों के ठीक होने की दर में इजाफा हुआ है. भारत में अब कोरोना के एक्टिव मामले घटकर 4 लाख से कम हो गए हैं. वहीं, केरल राज्य अभी भी कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है. केरल में बीते महीने से देश में सबसे अधिक रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं.

देश में कोविड-19 मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में 31,222 नए मामले सामने आने के बाद भारत में अब तक कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,30,58,843 हो गई है. वहीं, बीते एक दिन को कोरोना संक्रमण की चपेट में आए 290 मरीजों ने दम तोड़ा है. जिसके बाद कोविड महामारी से मरने वालों का कुल आंकड़ा बढ़कर 4,41,042 पहुंच गया है. देश में कोविड-19 मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत है.

यह भी पढ़ें:  UP : नफरत की हवा के खिलाफ मुजफ्फरनगर से अल्लाहू अकबर और हर-हर महादेव की ताजगी भरी सदाएं

देश में कोरोना की ताजा स्थिति

बीते 24 घंटे में आए कुल नए केस- 31,322
बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए मरीज – 42,942
पिछले एक दिन में हुई कुल मौतें- 290
भारत में कुल एक्टिव केसों की संख्या- 3,92,864
अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा- 3,30,58,843
अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या- 3,22,24,937
देश में कोरोना से मृतकों का कुल आंकड़ा- 4,41,042

69 करोड़ 90 लाख 62 हजार टीके की खुराक दी गईं

वहीं, देश में पिछले दिन कोरोना वैक्सीन की एक करोड़ 13 लाख 53 हजार 571 डोज़ दी गईं. जिसके बाद टीकाकरण का कुल आंकड़ा 69 करोड़ 90 लाख 62 हजार 776 पर पहुंच गया है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया है कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 15 लाख 26 हजार 56 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद कल तक कुल 53 करोड़ 31 लाख 89 हजार 348 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

यह भी पढ़ें:  मुझे न्याय दिलाइए… सीएम साहब ! पीड़िता ने JDU विधायक पर लगाया पति की हत्या का आरोप

केरल में 19 हजार 688 नए मामले दर्ज

बता दें कि देश के सभी राज्यों की तुलना में दक्षिण राज्य केरल में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं. केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 19 हजार 688 नए मामले सामने आए है. वहीं 28 हजार 561 मरीज कोरोना से ठीक हुए और 135 मौतें हुईं. राज्य में अब पॉजिटिविटी दर 16.71 फीसदी है. वहीं, महाराष्ट्र में एक दिन में 37 कोविड मरीजों की मौत हुई है. भारत में साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर वर्तमान में 2.56 प्रतिशत है, पिछले 74 दिनों से 3 प्रतिशत से कम है. वहीं, दैनिक पॉजिटिविटी दर 2.05 प्रतिशत है, जो पिछले 8 दिनों से 3 प्रतिशत से कम है.

5 राज्यों से कोरोना के 87.47% नए मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या अब घटकर 3,92,864 हो गई है, जो कुल मामलों का 1.19 प्रतिशत है. भारत में फिलहाल मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.48 प्रतिशत है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 5 राज्यों से कोरोना के 87.47% नए मामले सामने आए हैं. जिसमें सबसे अधिक केरल से 63.06% केस हैं.

केरल- 19,688 नए मामले
महाराष्ट्र – 3,626 केस
तमिलनाडु– 1,556
मिजोरम– 1,468
कर्नाटक– 973 नए केस

यह भी पढ़ें:  मुझे न्याय दिलाइए… सीएम साहब ! पीड़िता ने JDU विधायक पर लगाया पति की हत्या का आरोप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here