हरियाणा : मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का विरोध करने पहुंचे किसानों पर पुलिस ने बरसाई लाठियां और आंसू गैस के गोले दागे

द लीडर : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की सरकार किसानों से अभी भी सख्ती से पेश आ रही है. रविवार को मुख्यमंत्री हिसार के एक कार्यक्रम में पहुंचे. उनका विरोध करने के लिए इकट्ठा हुए किसानों पर पुलिस ने लाठियां बरसाईं. और आंसू गैस के गोले दागे. पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई से किसानों में भगदड़ मच गई. इसमें कईयों के चोटिल होने की बात सामने आ रही है. (Haryana Police Tear Gas Farmers Manohar Lal Khattar)

किसान, केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों से नाराज हैं. पिछले चार महीने से दिल्ली की सीमाओं पर हजारों किसान आंदोलनरत हैं. इसी परिप्रेक्ष्य में देश भर में आंदोलन हो चुके हैं. लेकिन महामारी की दूसरी लहर में राज्य-शहरों में विरोध का सिलसिला ठहरा है. दिल्ली के टीकरी, गाजीपुर और सिंघु बॉर्डर, जहां किसान पहुले से धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. वहां विरोध जारी है.

रविवार को हिसार में मुख्यमंत्री का एक कार्यक्रम था. कृषि कानूनों से नाखुश किसानों ने मुख्यमंत्री के विरोध का फैसला किया. और कार्यक्रम स्थल के पास पहुंच गए. विरोध-प्रदर्शन और नारेबाजी के बीच पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज शुरू कर दिया.


दिल्ली में पीएम मोदी की आलोचना वाले पोस्टर चिपकाने वाले मजदूर-रिक्शा चालकों समेत 25 पर मुकदमा और गिरफ्तारी


 

मुख्यमंत्री हिसार में एक कोविड अस्पताल का शुभांरभ पहुंचे थे. स्थानीय प्रशासन को किसानों के विरोध का अंदाजा था. इसीलिए कार्यक्रम स्थल की नजदीकी सड़कों पर बैरिकेड की व्यवस्था की थी. किसान बैरिकेड हटाकर आगे बढ़े. लेकिन बाद में पुलिस ने किसानों को खदेड़ दिया.

हरियाणा सरकार किसान आंदोलन की शुरुआत से ही किसानों को लेकर कठोर रही है. दिसंबर में जब पंजाब से किसान दिल्ली आ रहे थे. तब भी हरियाणा सरकार ने किसानों को रोकने के लिए पूरी ताकत झोंक दी. लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोलों का इस्तेमाल किया था. और सड़कें, हाईवे पर गहरे गड्ढे खोद दिए थे. ताकि किसान आगे न बढ़ सकें. किसानों के साथ इस तरह के व्यवहार को लेकर तब भी सरकार की काफी आलोचना हुई थी.

जब से किसान आंदोलन जारी है. हरियाणा में कई बार मुख्यमंत्री का विभिन्न जिलों में विरोध हो चुका है. और पुलिस को सख्ती दिखानी पड़ी है. पुलिस की कार्रवाई में कई किसानों के चोटें लगी थीं और मुकदमे भी दर्ज किए गए थे.

Ateeq Khan

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…