Haridwar : आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर बुजुर्ग दंपत्ती से की गई लूट के आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

द लीडर। देश में क्राइम इस कदर बढ़ गया है कि, कुछ कहा नहीं जा सकता। बात उत्तर प्रदेश की करें या उत्तराखंड समेत कई राज्यों की, कही भी बदमाशों में कानून और प्रदेश सरकार का बिल्कुल भी डर देखने को नहीं मिलता है। वहीं जनता बदमाशों के डर के मारे खौफ में जीने को मजबूर होते है। लेकिन पुलिस ईमानदारी से काम कर जनता को सुरक्षा पहुंचाने की कोशिश कर रही है। बता दें कि, उत्तराखंड के जिला हरिद्वार स्थित कोतवाली ज्वालापुर पुलिस और एसओजी की टीम को उस समय बड़ी सफलता मिली जब पुलिस ने 48 घंटों के अंदर बुजुर्ग दंपत्ति की आंखों में मिर्ची डालकर लाखों की नकदी और गहने लूटने वाले दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों शातिर लुटेरों में से एक लुटेरा यूकेडी पार्टी का जिला महामंत्री है। और यह दोनों लुटेरे लक्सर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर कुन्हारी गांव के रहने वाले हैं। पुलिस ने दोनों लुटेरों के पास से 3 लाख 93 हज़ार रुपए नकद और लूटे गए गहने बरामद किए हैं।


यह भी पढ़ें: UP : काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण की तैयारियों के बीच बगैर इजाजत मस्जिद को गेरुआ रंग से पोतने पर विवाद


 

लूटा गया पूरा माल पुलिस ने किया बरामद

रोशनाबाद स्थित एसएसपी कार्यालय में दिनदहाड़े हुई सनसनीखेज लूट की घटना का खुलासा करते हुए हरिद्वार एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि, दो दिन पहले ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले डॉ. राजेंद्र अग्रवाल के साथ एक घटना घट गई थी। दो लोग इनके पास मरीज बनकर आए थे। दोनों लोगों ने डॉ. राजेंद्र की आंखों में मिर्च का पाउडर डालकर उन्हें टॉयलेट में बंद कर दिया था और उनकी पत्नी को बंधक बनाकर घर से नगदी और जेवर लूटकर ले गए थे। वहीं पिछले दो दिनों से पुलिस द्वारा लगातार इस सनसनीखेज घटना पर काम किया जा रहा था। इस दौरान पुलिस को दो संदिग्धों को पकड़ने में सफलता मिली। दोनों लूटरे शहजाद और राशिद डॉ. राजेंद्र को पहले से जानते थे और इन्हें पता था कि, दोनों पति पत्नी घर में अकेले रहते हैं। वहीं मौके का फायदा उठाकर दोनों लुटेरों के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया। इस घटना में लूटा गया पूरा माल पुलिस ने बरामद कर लिया है।

पुलिस की कार्यशैली की तारीफ

बता दें कि, दिनदहाड़े बुजुर्ग दंपत्ति की आंख में मिर्च पाउडर डालकर लुटेरों ने पुलिस को भी खुली चुनौती दी थी। हरिद्वार पुलिस की सक्रियता की वजह से दोनों लुटेरे समय रहते गिरफ्तार कर लिए। वहीं बताया जा रहा है कि, आगामी विधानसभा चुनाव में यूकेडी पार्टी से चुनाव लड़ने के लिए शहजाद द्वारा इस पूरी घटना को अंजाम दिया गया था। इस पूरी घटना के खुलासे में पुलिस की कार्यशैली की जितनी भी तारीफ की जाए वह कम है।


यह भी पढ़ें:  प्रयागराज में संगम तट की रेती पर बसेगा तंबुओं का शहर, माघ मेले की तैयारियां हुई शुरू


 

indra yadav

Related Posts

उत्तराखंड के सोनप्रयाग में दर्दनाक हादसा, भूस्खलन से अब तक पाँच लोगों की मौत, तीन घायल

द लीडर हिंदी : पहाड़ों पर भारी बारिश के चलते उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा हुआ. यहां केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग पर सोनप्रयाग के समीप हुए भूस्खलन में 5 लोगों की…

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में दर्दनाक सड़क हादसा, अलकनंदा नदी में जा गिरा टेंपो ट्रैवलर, नौ से ज्यादा लोगों की मौत

द लीडर हिंदी: इस वक्त की सबसे बड़ी खबर उत्तराखंड से आ रही है. जहां दर्दनाक हादसे हुआ है. रुद्रप्रयाग जिले में एक टेंपो ट्रैवलर अलकनंदा नदी में जा गिरा.…