सरकार ने ज़ाकिर नाइक के “इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन” पर प्रतिबंध पांच साल के लिए बढ़ाया

0
465

द लीडर | केंद्र ने इस्लामी उपदेशक जाकिर नाइक के नेतृत्व वाले इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन पर लगाए गए प्रतिबंध को सोमवार को पांच साल के लिए बढ़ा दिया है. नाइक फिलहाल मलेशिया में रह रहे है. IRF को पहली बार 17 नवंबर 2016 को केंद्र सरकार द्वारा गैरकानूनी गतिविधियां कानून, 1967 (1967 का 37) के तहत एक गैरकानूनी संगठन घोषित किया गया था.

गृह मंत्रालय का बयान 

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक अधिसूचना में कहा कि आईआरएफ उन गतिविधियों में शामिल है, जो देश की सुरक्षा के लिए हानिकारक हैं और जिनमें शांति और सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने तथा देश के धर्मनिरपेक्ष ताने-बाने को बिगाड़ने की क्षमता है. गृह मंत्रालय ने कहा कि नाइक द्वारा दिए गए बयान और भाषण आपत्तिजनक और विध्वंसक हैं.

नाइक पर आपराधिक आरोप, भारत लाने की कोशिश

जाकिर नाइक वर्तमान में भारत में आपराधिक आरोपों का सामना कर रहा है। वर्तमान में, वह मलेशिया में स्थित है. भारत सरकार उसे वापस लाने की कोशिश कर रही है. गृह मंत्रालय ने कहा कि इन सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए उसने यूएपीए के तहत इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन (IRF) पर लगाए गए प्रतिबंध को और पांच साल के लिए बढ़ाने का फैसला किया है.


यह भी पढ़े –राष्ट्रीय प्रेस दिवस : ये तस्वीर न सिर्फ दम तोड़ चुकी पत्रकारिता का नमूना है बल्कि भविष्य भी!


जाकिर नाइक के खिलाफ 10 ठिकानों पर की गई थी तलाशी

ज़ाकिर अब्दुल करीम नाइक एक भारतीय इस्लामिक धर्मोपदेशक हैं. नाइक एक प्रसिद्ध गैर अरबी विद्वान और वक्ता है जिन्हें इस्लाम और दूसरे धर्म जैसे सनातन धर्म, सिख धर्म, यहूदी धर्म, ईसाइयत, और बाकी अन्य धर्मों में महारत हासिल हैं. वे इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन और दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक चैनल नेटवर्क पीस टीवी नेटवर्क के संस्थापक और अध्यक्ष हैं. उनके पीस टीवी का अनेक देशों में प्रसारण होता है.

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आतंकवादरोधी कानून के तहत प्रतिबंधित इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन (आईआरएफ) के संस्थापक जाकिर नाइक और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद मुंबई में आईआरएफ के 10 ठिकानों पर तलाशी ली थी. एनआईए की मुंबई शाखा द्वारा बीती रात भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 153-ए (धर्म के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देना और सौहार्द को नुकसान पहुंचाने वाले कार्य करना) तथा गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करने के बाद स्थानीय पुलिस की मदद से  तलाशी शुरू की गई थी.

केंद्रीय कैबिनेट द्वारा आईआरएफ को यूएपीए के तहत प्रतिबंधित संगठन घोषित करने के कुछ ही दिनों बाद एनआईए की यह कार्रवाई सामने आई थी. ढाका कैफे हमले में शामिल आतंकवादियों में से एक ने कथित रूप से सोशल मीडिया पर लिखा था कि वे नाइक के भाषणों से प्रभावित हुए थे, जिसके बाद आईआरएफ विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के जांच के दायरे में आ गया था.

इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन पर 5 साल के लिए बढ़ा बैन

मंत्रालय ने कहा कि जाकिर नाइक (Zakir Naik) अंतरराष्ट्रीय सेटेलाइट टीवी नेटवर्क, इंटरनेट, प्रिंट और सोशल मीडिया के माध्यम से दुनिया भर में लाखों लोगों को भाषण देता है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा कि इन सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए उसने यूएपीए के तहत आईआरएफ (IRF) पर लगाए गए प्रतिबंध को और पांच साल के लिए बढ़ाने का फैसला किया है.


यह भी पढ़े –यूपी शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष बने अली जैदी, 15 सालों से था वसीम रिजवी का कब्जा


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here