जानिए क्यों यूपी चुनाव से पहले सियासी अखाड़ा बना पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, सपा ने किया सांकेतिक उद्घाटन

0
427

द लीडर। यूपी में अगले साल विधानसभा का चुनाव है। जिसको लेकर सभी पार्टियां अपनी पूरी ताकत झोंक रही है। वहीं सत्ताधारी बीजेपी ने राम मंदिर के बाद अब यूपी की जनता को पूर्वांचल एक्सप्रेस की सौगात दी है। बता दें कि, उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी, सपा और बसपा समेत तमाम राजनीतिक दलों ने रणनीति बनानी शुरू कर दी है। राजनीतिक गलियारों में माना जाता है कि, उत्तर प्रदेश में सत्ता की राह पूर्वांचल से ही गुजरती है। पूर्वांचल के 28 जिले राज्य की राजनीतिक स्थिति और दिशा तय करते हैं।


यह भी पढ़ें: Purvanchal Expressway: पीएम मोदी आज करेंगे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन, जानें कैसे एक्सप्रेस-वे से बदलेगी यूपी की तकदीर


 

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को लेकर आमने सामने सपा-बीजेपी

ऐसा पिछले दो चुनावों से देखा जा रहा है कि, सत्ता की चाबी जिसके पास रहती है वहीं यूपी का सियासी रण जीतता है। यही वजह है कि, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को लेकर सपा-बीजेपी आमने सामने हैं। सपा के कार्यकर्ताओं ने पीएम से पहले ही मंगलवार को एक्सप्रेस वे के शुभारंभ का दावा किया तो अखिलेश ने उसे ट्वीट कर बीजेपी सरकार पर जोरदार हमला बोला है। बीजेपी पूर्वांचल को साधना चाहती है इनमें वाराणसी, जौनपुर, भदोही, मिर्जापुर, सोनभद्र, प्रयागराज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, महाराजगंज, संत कबीर नगर, बस्ती, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, बलिया, सिद्धार्थनगर, चंदौली, अयोध्या, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सुल्तानपुर, अमेठी, प्रतापगढ़, कौशाम्बी और अंबेडकरनगर। चुनावी जंग में बीजेपी पीएम नरेंद्र मोदी से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करवाकर 28 जिलों की 164 सीटें हासिल करने की कोशिश में है।

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे यूपी की जीवन रेखा

पूर्वी और पश्चिमी यूपी में कम होगी दूरियां प्रधानमंत्री मोदी ने जुलाई 2018 में आजमगढ़ में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, जिसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट कहा जाता है, का शिलान्यास किया था। इस एक्सप्रेस-वे को पूर्वी यूपी की जीवन रेखा कहा जा रहा है. इस एक्सप्रेस-वे पर लखनऊ से गाजीपुर होते हुए आजमगढ़ और मऊ जाने वाले वाहनों की रफ्तार समय के हिसाब से पूर्वी और पश्चिमी यूपी के बीच की दूरी को कम कर देगी। वहीं व्यापार और वाणिज्य को भी पंख मिलेंगे।


यह भी पढ़ें:  राष्ट्रीय प्रेस दिवस : ये तस्वीर न सिर्फ दम तोड़ चुकी पत्रकारिता का नमूना है बल्कि भविष्य भी!


 

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का सपा कार्यकर्ताओं ने किया उद्घाटन

बता दें कि, पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन से पहले समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक्सप्रेस-वे का सांकेतिक उद्घाटन कर दिया। सांकेतिक उद्घाटन की फोटो शेयर करते हुए सपा अध्यक्ष व यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव भाजपा पर तीखा तंज कसा है।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सांकेतिक उद्घाटन करने की फोटोज ट्वीट की है। इसके साथ ही अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के काम का श्रेय लेने का आरोप लगाते हुए टि्वटर पर लिखा है, ‘फीता आया लखनऊ से और नयी दिल्ली से कैंची आई, सपा के काम का श्रेय लेने को मची है ‘खिचम-खिंचाई’। आशा है अब तक अकेले में बैठकर लखनऊवालों ने ‘समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे’ की लंबाई का आंकड़ा रट लिया होगा। सपा ‘बहुरंगी पुष्पवर्षा’ से इसका उद्घाटन करके एकरंगी सोचवालों को जवाब देगी।’

डबल इंजन की सरकार से डबल परेशान हैं अखिलेश

अखिलेश यादव के इस ट्वीट के जवाब में बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने उनपर पलटवार किया। स्वतंत्रदेव ने अपने ट्विट में लिखा, ” यूपी में डबल इंजन की सरकार की रफ्तार से अखिलेश जी डबल परेशान है! अखिलेश जी सोच में डूबे हुए है कि, कैसे 341km लंबा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे बन गया और 1 रू. का भी भ्रष्टाचार नहीं हुआ…यदि वो सत्ता में होते तो 2-लेन एक्सप्रेस-वे बनाते और बाकी 4-लेन का पैसा अपनी तिजोरी में भर लेते। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करने के लिए सुल्तानपुर आए है।


यह भी पढ़ें:  चीन में कोरोना की नई लहर का कहर : कॉलेज-यूनिवर्सिटी बंद, हजारों छात्रों को किया गया क्वारंटीन


 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here