दुनिया के दूसरे सबसे बड़े ऑक्सीजन उत्पादक भारत में सरकारी लापरवाही से बना ऑक्सीजन का संकट-प्रियंका गांधी

द लीडर : कोरोना की दूसरी लहर में जिस तरह ऑक्सीजन का संकट सामने आया है. उसको लेकर हाहाकार मचा है. ऑक्सीजन की कमी के कारण लोग अस्पतालों में दम तोड़ रहे हैं. उत्तर प्रदेश सरकार ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए कठोर कदम उठाए हैं. हालांकि इससे पहले तक काफी नुकसान हो चुका है. इसको लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सरकार को निशाने पर लिया है. (India Worlds Second Largest Oxygen Producer Priyanka Gandhi)

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सरकारी व्यवस्था को कठघरे में खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि भारत ऑक्सीजन उत्पादन में दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा देश है. हमारेा यहां रोजाना करीब 7500 मीट्रिक टन ऑक्सीजन उत्पादन होती है. अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी परिवहन के कारण पैदा हुई है. सरकार इसे पहुंचाने में विफल रही. जब दूसरी लहर सामने आई तो आखिर अस्पतालों में क्यों पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं भेजी र्ग. अब भी बहुत देरी नहीं हुई है.

प्रियंका गांधी ने एक और ट्वीट में कहा है कि कोविड की भयावहता को देखकर ये साफ था कि सरकार को लॉकडाउन जैसे कठोर कदम उठाने पड़ेंगे. लेकिन प्रवासी श्रमिकों को एक बार फिर उनके हाल पर छोड़ दिया गया है. क्या यही आपकी योजना है? नीतियां ऐसी हों जो सबका ख्याल रखें. गरीबों, श्रमिकों, रेहड़ी वालों को नकद मदद का वक्त आ गया है. कृप्या ये करिए.


इसे भी पढ़ें- नेपाल के पूर्व नरेश ज्ञानेंद्र, उनकी पत्नी महाकुंभ में हिस्सा लेने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित  


 

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व मंत्री आइपी सिंह ने सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है. फिर भी केंद्र यूपी में राष्ट्रपति शासन नहीं लगा रहा है.

https://twitter.com/IPSinghSp/status/1384512354377887747?s=20

वरिष्ठ पत्रकार बरखा दत्त ने गाजियाबाद में धधकती चिताओं की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘जितनी दूर तक निगाह जाती है. मंजर देखकर दिल दहल जाता है. शायद ही हम कभी जान पाएं कि कोरोना की दूसरी लहर में कितनी जिंदगियां खत्म हो गई हैं. ‘

Ateeq Khan

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…