लोकसभा चुनाव के मैदान में नहीं टिक पाए गौतम गंभीर, राजनीति से लिया संन्यास, कही ये बड़ी बात

0
65

द लीडर हिंदी : राजनीति की पिच पर गौतम गंभीर टिक नहीं पाए. लोकसभा चुनाव से पहले गौतम गंभीर ने राजनीति से संन्यास ले लिया. बीजेपी के सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने अपने इस फैसले से सभी को चौंका दिया. अब गौतम गंभीर ने राजनीति से दूर रहने का फैसला कर लिया है. क्रिकेट की वजह से अपनी रानजीतिक जिम्मेदारियों से वो आजाद होना चाहते हैं. उन्होंने शनिवार को सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर रानजीतिक जिम्मेदारियों से आजाद होने की बात कही है.

उन्होंने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से उन्हें उनके कर्तव्य से मुक्त कर देने की गुहार लगाई है. साथ ही उन्होंने पीएम मोदी और अमित शाह को धन्यवाद दिया है. गंभीर पूर्वी दिल्ली से लोकसभा के सांसद हैं. उनके पोस्ट से यह बात तो साफ हो गई है कि वह इस बार के आम चुनाव में नहीं उतरेंगे.लोकसभा चुनाव नजदीक है ऐसे में बीजेपी के लिये खबर काफी बड़ी साबित हुई.बता दें गंभीर का राजनीतिक करियर लगभग पांच साल का रहा है.वो 22 मार्च 2019 को वह केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली और रविशंकर प्रसाद की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए थे.

अब ये पूरी तरह साबित हो चुका है. पूर्व दिल्ली से बीजेपी सांसद गौतम गंभीर 2024 लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे. बीजेपी के लिस्ट जारी करने से पहले ही उन्होंने राजनीति से संन्यास का एलान कर दिया है. उन्हें 2019 लोकसभा चुनाव में पूर्वी दिल्ली की सीट पर बंपर जीत मिली थी. बता दें कि गंभीर 2011 वनडे वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा थे. इसके अलावा वह 2007 टी20 वर्ल्ड चैंपियन टीम का भी हिस्सा थे.

गंभीर ने एक्स पर किया ये पोस्ट
राजनीति से दूरी बना चुके गंभीर ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘मैंने माननीय पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से अनुरोध किया है कि मुझे मेरे राजनीतिक कर्तव्यों से मुक्त करें ताकि मैं अपनी क्रिकेट को लेकर प्रतिबद्धताओं पर ध्यान केंद्रित कर सकूं. मुझे लोगों की सेवा करने का मौका देने के लिए मैं प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह जी को तहेदिल से धन्यवाद देता हूं. जय हिन्द!’ टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर अब राजनीति नहीं करेंगे. गंभीर अब क्रिकेट पर ही फोकस करना चाहते हैं और वह आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे.इस फैसले के बाद बीजेपी अब काफी गंभीर नजर आ रही है.

ये पढ़ें- https://theleaderhindi.com/politics-of-madhya-pradesh-heats-up-nyaya-yatra-will-enter-morena-today-all-small-and-big-leaders-of-congress-will-participate/