बरेली में सीएम योगी ने वर्चुअल अन्नपूर्णा मॉडल शॉप का किया उद्घाटन, एक छत के नीचे उठाए ये सरकारी लाभ

0
70

द लीडर हिंदी : उत्तर प्रदेश के जिला बरेली में बन चुकी एक दर्जन नवनिर्मित अन्नपूर्णा मॉडल स्टोर का आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ से वर्चुअल उद्धघाटन किया. इस दौरान बरेली के आंवला में कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह, सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने फीता काटकर अन्नपूर्णा मॉडल स्टोर का उद्घाटन किया. बरेली मॉडल की यूपी समेत पूरे देश में शुरुआत हुई है.

बता दें अभी तक बरेली में 90 अन्नपूर्णा मॉडल स्टोर निर्माणाधीन है. यहां एक छत के नीचे सरकारी राशन समेत सभी प्रकार की पेंशन, आय, जाति प्रमाण पत्र, ई स्टांप मिलेगे. सरकार का ये सराहनीय कदम माना जा रहा है. इस स्टोर से जिलावासी लाभ उठा पाएंगे.राशन की उचित दर की दुकानें अब तंग गलियों को छोड़कर वहां होंगी जहां राशन वाहन आसानी से पहुंच सके. जिले में इसी मॉडल पर उचित दर राशन की दुकानें निर्माणधीन हैं.बरेली में राशन की दुकानों का अन्नपूर्णा मॉडल मुख्यमंत्री को पसंद आया था. जिससे इस मॉडल को पूरे प्रदेशभर में लागू करने के आदेश दे दिए थे.

https://theleaderhindi.com/when-aziz-qureshi-did-not-become-a-minister-in-rajiv-gandhi-government-read-this-conversation/

बता दें बरेली में सीएम योगी ने अन्नपूर्णा मॉडल शॉप का उद्घाटन किया. सीएम योगी ने वर्चुअल रूप से इसका उद्घाटन किया. आज बरेली में 1 दर्जन अन्नपूर्णा मॉडल स्टोर का उद्घाटन हुआ.वही सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने फीता काटकर उद्घाटन किया.बरेली मॉडल की यूपी समेत पूरे देश में शुरुआत हुई.