फ्रांस की 7 मस्जिदों में साल के आखिर तक लगेगा ‘ताला’

0
276

फ्रांस ने “कट्टरपंथ” में इजाफा होने का हवाला देकर साल के अंत तक सात मस्जिदों को बंद करने का ऐलान किया है। फ्रांस के गृहमंत्री गेराल्ड डारमैनिन ने बताया कि “कट्टरपंथी इस्लाम” की ओर झुकाव की वजह से एलोन्स में एक मस्जिद को बंद कर दिया गया। उन्हाेंने एक स्थानीय अखबार से कहा कि कट्टरपंथ बढ़ने के कारण सुरक्षाबलों ने कई इलाकों में निगरानी बढ़ा दी है। (France Mosques Will Locked)

गृहमंत्री ने कहा, “बंद की गई मस्जिद में फ्रांस के प्रति नफरत पैदा करने वाले उपदेशों का प्रचार किया गया।” डारमैनिन ने यह भी बताया कि साल के अंत तक कम से कम सात अन्य मस्जिदों को भी बंद कर दिया जाएगा। साथ ही यह भी कहा कि अधिकारियों के मुआयने के बाद 92 मस्जिदों को बंद किया जा चुका है।

डारमैनिन ने कथित तौर पर स्थानीय समाचार पत्र को बताया कि 89 मुस्लिम इबादतगाहों में से एक तिहाई “कट्टरपंथी होने का संदेह” था और खुफिया एजेंसियों द्वारा जांच की गई थी। (France Mosques Will Locked)

फरवरी में राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की पार्टी द्वारा नियंत्रित फ्रांसीसी नेशनल एसेंबली के निचले सदन ने मस्जिदों, स्पोर्ट्स क्लबों और स्कूलों की कट्टरपंथी इस्लामी ताकतों से सुरक्षा को मजबूत करने के लिए 347-151 वोट के साथ एक बिल को मंजूरी दी थी।

संसद में तीखी बहस के बाद “गणतंत्र के सिद्धांतों के लिए सम्मान का समर्थन” नामक विधेयक पारित किया गया था। अप्रैल में दक्षिणपंथी दबदबे वाली फ्रांसीसी सीनेट ने 208-109 वोटों के साथ विवादास्पद “अलगाववाद बिल” को मंजूरी दी। (France Mosques Will Locked)

फ्रांसीसी सरकार के इस कदम को उठाकर इस महीने 47 वर्षीय सैमुअल पेटी को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिनका पिछले साल एक चरमपंथी ने अपनी कक्षा में पैगंबर मोहम्मद के कार्टून दिखाने के लिए सिर कलम कर दिया था।

पेरिस उपनगर कॉन्फ्लैन्स-सैंटे-होनोरिन में रहने वाले पेटी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रधानमंत्री जीन कॉस्टेक्स ने कहा: “सैमुएल पेटी को श्रद्धांजलि अर्पित करना गणतंत्र के सम्मान के प्रति श्रद्धा प्रकट करने जैसा है।”

इस बात को भूल जाने से बुरा कुछ नहीं है कि सैमुअल पेटी इस्लामी आतंकवाद और कायरता का शिकार हुआ, कास्टेक्स ने कहा। (France Mosques Will Locked)

पेटी की हत्या 18 वर्षीय चेचन शरणार्थी अब्दुल्लाख अंज़ोरोव ने की थी।


यह भी पढ़ें: मैक्रों के भाषण के बाद फ्रांस की 76 मस्जिदें बंद


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here