द लीडर : जरनैल सिंह भिंडरांवाले को गिरफ्तार करने वाले भारतीय पुलिस सेवा के तेज-तर्रार IPS अफसर रहे इकबाल सिंह लालपुरा (Former IPS Iqbal Singh) को, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग (NCM) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. (Iqbal Singh Minority Commission)
पुलिस सेवा से रिटायर होने के बाद इकबाल सिंह 2012 में भाजपा में शामिल हो गए थे. किसान आंदोलन और पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले उनकी नियुक्ति को राजनीतिक पहलू से भी जोड़कर देखा जा रहा है.
अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष सय्यद गैयुरुल हसन रिजवी, जिनका कार्यकाल पिछले साल मई 2020 में खत्म हो गया था. उसके बाद से आयोग का अध्यक्ष पद खाली रहा है.
हाल ही दिल्ली हाईकोर्ट ने सरकार को ये निर्देश दिया था कि अल्पसंख्यक आयोग के सभी पदों पर आगामी 30 सितंबर तक नियुक्तियां की जाएं. यानी अदालत ने सरकार को एक डेडलाइन दी थी कि इस अंतराल में आयोग के पद भरने हैं.
ये भी पढ़े : CIA चीफ ने की NSA अजीत डोभाल से मुलाकात
अभी भी पांच पद खाली
अल्पसंख्यक आयोग में अध्यक्ष समेत कुल सात पद हैं. जबकि एकमात्र आतिफ रशीद ही अभी उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी निभा रहे थे. अब अध्यक्ष पद पर इकबाल सिंह नियुक्त हो गए हैं. अभी भी पांच सदस्यों के पद खाली हैं. अब इन पांचों सदस्यों की भी इसी महीने नियुक्ति की उम्मीद बढ़ गई है. (Iqbal Singh Minority Commission)
इसलिए पंजाब की झोली में गया पद
केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के करीबी माने जाने वाले आयोग के पूर्व अध्यक्ष गैयुरुल हसन रिजवी भी दोबारा अध्यक्ष की दौड़ में शामिल थे. लेकिन पंजाब चुनाव और किसानों के आंदोलन के मद्देनजर सरकार ने अध्यक्ष का पद पंजाब की झोली में दिया है.
ये भी पढ़े : Watch: डिग्री बेकार, मुल्ला इनके बगैर सबसे महान: तालिबानी शिक्षामंत्री
कौन है इकबाल सिंह लालपुरा
इकबाल सिंह लालपुरा, 1978 में पंजाब के सिख निरंकारी क्लैश के जांच अधिकारी रहे हैं. और 1981 में उन्होंने पंजाब के सबसे ताकतवर माने जाने वाले जरनैल सिंह भिंडरांवाले को गिरफ्तार किया था. वह पंजाब पुलिस के कई अहम पदों पर जिम्मेदारी निभा चुके हैं. (Iqbal Singh Minority Commission)
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के नव-नियुक्त अध्यक्ष श्री इक़बाल सिंह लालपुरा जी ने आज नई दिल्ली में मुझसे भेंट की। नई जिम्मेदारी के लिए उन्हें शुभकामनाएं.
Newly-appointed NCM Chairman Shri @ILalpura Ji met me in New Delhi today. I extended my best wishes for his new responsibility. pic.twitter.com/YL9j9ZLdml
— Mukhtar Abbas Naqvi (@naqvimukhtar) September 9, 2021
इसके अलावा, इकबाल सिंह लेखक भी हैं. अब तक करीब 14 किताबें लिख चुके हैं. उनकी प्रमुख कृतियां हैं, मर्दे-ए-खुदा नानक, जापजी साहिब एक विचार, गुरुबाणी कठा विचार और राज करेगा खालसा आदि किताबें शामिल हैं.
नियुक्ति को लेकर क्या कहा
अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति को लेकर इकबाल सिंह लालपुर ने कहा है कि, मैं पूरे देश के अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा के लिए काम करूंगा. सरकार का शुक्रगुजार हूं कि मुझे इस जिम्मेदारी के लिए चुना है.