CIA चीफ ने की NSA अजीत डोभाल से मुलाकात

0
643

तालिबान सरकार के गठन के बाद भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल की मंगलवार को नई दिल्ली में यूएस सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (CIA) के निदेशक विलियम बर्न्स से मुलाकात हुई।

इस मुलाकात की बातचीत को सार्वजनिक नहीं किया गया है, हालांकि माना जा रहा है कि अफगानिस्तान में तालिबान सरकार के निर्माण के मद्देनजर सुरक्षा चिंताओं को लेकर यह मुलाकात हुई है। अमेरिकी खुफिया एजेंसी के मुखिया और भारत के सुरक्षा सलाहकार की मुलाकात तालिबान द्वारा अफगानिस्तान के नए मंत्रिमंडल में काम करने वाले लोगों के नाम जारी करने के ठीक एक दिन बाद होने से यह अनुमान लगाया जा रहा है।

मंगलवार को तालिबान ने मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद के नेतृत्व में अंतरिम प्रशासन घोषणा की, जिसमें विद्रोही समूह के हाई-प्रोफाइल सदस्यों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां मिलीं, जिसमें गृहमंत्री बतौर सिराजुद्दीन हक्कानी का भी नाम है, जिनको कुख्यात हक्कानी नेटवर्क से जुड़ा वैश्विक आतंकवादी माना जाता है।

इस दरम्यान डोभाल अपने रूसी समकक्ष निकोलाई पेत्रुशेव से मुलाकात करने के लिए दिल्ली में हैं।

अफगानिस्तान की “इस्लामिक अमीरात” कार्यवाहक सरकार की स्थापना के बाद, भारत और रूस अफगानिस्तान की स्थिति पर एक उच्च स्तरीय चर्चा कर रहे हैं।

भारत के विदेश मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय और सुरक्षा एजेंसियों के प्रतिनिधियों ने अफगानिस्तान पर भारत-रूस की अंतर-सरकारी बैठकों में भाग लिया।


यह भी पढ़ें: CPEC में शामिल होने को उतावले हुए तालिबान

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here