75 साल के इतिहास में पहली बार 30 मिनट देरी से शुरू होगी गणतंत्र दिवस परेड : यह है वजह

0
444

द लीडर | 26 जनवरी 2022 को भारत अपना 73वां गणतंत्र दिवस मनाएगा। देश में हर साल इस दिन राजपथ पर गणतंत्र दिवस की परेड आयोजित होती है। लेकिन इस बार गणतंत्र दिवस की परेड निर्धारित समय से आधा घंटा देरी से शुरू होगी। 75 साल में पहली बार गणतंत्र दिवस परेड देरी से शुरू होगी। कोरोना प्रोटोकॉल और श्रृद्धांजलि सभा की वजह से गणतंत्र दिवस परेड इस साल शुरू होने में देरी होगी। पहले जम्मू-कश्मीर में जान गंवाने वाले सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि दी जाएगी, इसके बाद परेड शुरू होगी।

क्या रहेगा पूरा कार्यक्रम

परेड कुल 90 मिनट की होती है। हर साल 26 जनवरी को सुबह ठीक 10 बजे राजपथ पर शुरू हो जाती है। लेकिन इस बार परेड 10:30 बजे शुरू होगी। यह परेड 8 किलोमीटर की होगी। परेड रायसीना हिल से शुरू होकर राजपथ, इंडिया गेट से होते हुए लाल किले पर खत्म होती है। परेड की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति और राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर माल्यार्पण कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।


यह भी पढ़े –पंजाब में AAP के CM उम्मीदवार भगवंत मान : जानिए इनका राजनीतिक सफ़र और पंजाब में दबदबा


इस बार भी चीफ गेस्ट नहीं

कोरोना की तीसरी लहर और अन्य खतरों को देखते हुए इस बार भी राजपथ पर होने वाले 26 जनवरी के कार्यक्रम में कई बदलाव किए गए हैं वहीं कुछ और पाबंदियां लगाई गई हैं। इस बीच साल 2022 के गणतंत्र दिवस के समारोह में भी कोई मुख्य अतिथि नहीं होगा। कोरोना काल के एहतियात के चलते ये फैसला लिया गया है। 51 साल के इतिहास में ऐसा दूसरी बार होगा जब गणतंत्र दिवस पर चीफ गेस्ट नहीं होंगे।

करतब दिखाएंगे एयरफोर्स के विमान

भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। आजादी के अमृत महोत्सव पर इस साल गणतंत्र दिवस समारोह भी बेहद भव्य और ऐतिहासिक होगा। गणतंत्र दिवस परेड समारोह में अबतक का सबसे भव्य फ्लाईपास्ट दिल्ली में राजपथ पर दिखेगा। भारतीय वायुसेना आजादी के दीवानों को नमन करते हुए 75 विमानों के साथ राजपथ पर फ्लाईपास्ट करेगी।

वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट जरूरी

इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने आने वाले लोगों को अपना वैक्सीनेशन सर्टीफिकेट दिखाना अनिवार्य होगा। इस बार गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में 15 साल से छोटे बच्चे या स्कूली बच्चों को आने की अनुमति नहीं है। पूरा कोविड प्रोटोकॉल फॉलो होगा।’

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

दिल्ली पुलिस ने राजपथ इलाके में कई लेयर वाले सुरक्षा के इंतजाम किए हैं। इस इलाके में 300 से अधिक ऐसे सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनमें लोगों के चेहरे की पहचान करने की क्षमता है। नई दिल्ली के डीसीपी दीपक यादव ने कहा कि आतंकी खतरे के साथ ही कोरोना संक्रमण भी सुरक्षा बलों के लिए बड़ी चुनौती है।

दिल्ली में 300 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे

दिल्ली पुलिस ने राजपथ इलाके में कई स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की है। दिल्ली में 300 से ज्यादा ऐसे CCTV कैमरे लगाए गए हैं, जो लोगों के चेहरों को पहचानने की क्षमता रखते हैं। डीसीपी दीपक यादव ने कहा कि सुरक्षाबलों के लिए आतंकी खतरे के साथ-साथ कोरोना संक्रमण भी एक बड़ी चुनौती है।


यह भी पढ़े –सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी की गाड़ी से चुनाव सामग्री बरामद


दिल्ली की झांकी होने की संभावना नहीं: सूत्र

इस संबंध में एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा कि गणतंत्र दिवस परेड 2022 में दिल्ली से कोई झांकी नहीं होगी। कारण ज्ञात नहीं है। अधिकारी ने कहा कि इस वर्ष, दिल्ली-सिटी ऑफ होप्स’ को झांकी के लिए विषय के रूप में चुना गया था। इससे पहले साल 2020 में भी गणतंत्र दिवस परेड में दिल्ली की झांकी नहीं थी। जबकि पिछले साल, दिल्ली की झांकी राजपथ पर परेड में शामिल हुई थी, जिसमें दिल्ली सरकार ने शाहजहांबाद के चारदीवारी शहर की स्थापत्य विरासत को आधुनिक बुनियादी ढांचे के साथ जोड़ने के लिए चांदनी चौक के अपने पुनर्विकास मॉडल को प्रदर्शित किया था।

आजादी के अमृत महोत्सव में गणतंत्र दिवस और ‘भव्य’ होगा

आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर इस साल राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड में कुल 75 विमानों के साथ अब तक का सबसे ‘‘बड़ा एवं भव्य” फ्लाईपास्ट होगा। वायुसेना के जनसंपर्क अधिकारी विंग कमांडर इंद्रनील नंदी ने कहा, “इस साल का फ्लाईपास्ट बड़ा और भव्य होगा जब भारतीय वायुसेना, थल सेना और नौसेना के 75 विमान गणतंत्र दिवस परेड के दौरान उड़ान भरेंगे। यह आजादी के अमृत महोत्सव समारोहों के अनुरूप होगा।”

किस तरह के विमान होंगे शामिल 

परेड में अपनी क्षमता दिखाने वाले अन्य विमानों में राफेल, भारतीय नौसेना के मिग 29 के, पी-8आई निगरानी विमान और जगुआर लड़ाकू विमान शामिल हैं। भारतीय वायुसेना भी गणतंत्र दिवस समारोह के लिए अपनी झांकी का प्रदर्शन केरगी जिसमें हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर, अश्लेषा एमके1 रडार, राफेल, मिग 21 जैसे युद्धक विमान भी हैं।


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here