देशभर में ‘अग्निपथ’ के विरोध में ‘अग्निकांड’ : बिहार में डिप्टी सीएम और प्रदेश BJP अध्यक्ष के घर पर हमला, यूपी में भी फैला बवाल

0
309

द लीडर। देश में पैगंबर के अपमान के विरोध में हुआ बवाल अभी थमा भी नहीं था कि, केंद्र सरकार द्वारा लागू की जा रही अग्निपथ स्कीम का देशभर में जोरदार विरोध देखने को मिल रहा है। यूपी, बिहार से लेकर देश के हर कोने में इसको लेकर विरोध के स्वर उठने लगे हैं।

बिहार के डिप्टी सीएम, प्रदेश BJP अध्यक्ष के घर पर हमला

केंद्र की प्रस्तावित अग्निपथ रक्षा भर्ती योजना के विरोध में बिहार की डिप्टी सीएम रेणु देवी और बिहार बीजेपी अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल के घरों पर हमला किया गया।


यह भी पढ़ें: जुमे की नमाज को लेकर यूपी में अलर्ट : संवेदनशील इलाकों में भारी फोर्स तैनात, ड्रोन से चप्पे-चप्पे पर नजर

 

रेणु देवी ने कहा कि, यह सिर्फ मेरे घर पर हमला करने के बारे में नहीं है, यह छात्रों को अग्निपथ के बारे में गलत जानकारी देने के बारे में है। बता दें कि, विरोध के बीच बिहार के समस्तीपुर, लक्कीसराय जंक्शन और लखमीनिया रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों में आग लगा दी गई।

गुरुग्राम में धारा 144 लागू

केंद्र की अग्निपथ योजना के विरोध के बीच गुरुग्राम में धारा 144 लागू की गई है। गुरुग्राम जिला प्रशासन ने चार से अधिक व्यक्तियों के एकत्र होने पर प्रतिबंध लगाते हुए सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा जारी की है।

यह केंद्र की प्रस्तावित अग्निपथ रक्षा भर्ती योजना के विरोध के बीच आया है। गौरतलब है कि हरियाणा सरकार ने गुरुवार को पलवल जिले में शाम चार बजे से 24 घंटे के लिए इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं को निलंबित कर दिया था।

उपद्रव फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई

फरीदाबाद में धारा 144 लागू कर दी गई है। पुलिस आयुक्त ने कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि, पुलिस उपद्रव करने वालों के साथ सख्ती से पेश आएगी और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कानून के तहत उन्हें सख्त से सख्त सजा दिलवाई जाएगी।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि, महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं। यदि कोई भी व्यक्ति सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाएगा तो सीसीटीवी फुटेज तथा वीडियोग्राफी के माध्यम से उपद्रव या हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

पलवल में उग्र प्रदर्शन, 5 गाड़ियां आग के हवाले

हरियाणा के पलवल में सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं ने जमकर प्रदर्शन किया। हिंसक प्रदर्शन में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर जमकर पथराव किया और 5 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। जली हुई इन 5 गाड़ियों में 4 गाड़ियां सरकारी और एक प्राइवेट वाहन बताया जा रहा है।

बवाल के बीच देशभर में 200 ट्रेनें प्रभावित, 35 रद्द

बता दें कि, एक तरफ जुमे की नमाज के बाद देशभर में सरकार और प्रशासन अलर्ट है तो वही दूसरी तरफ देशभर में अग्निपथ स्कीम का जोरदार विरोध देखने को मिल रहा है। आज तीसरे दिन युवा सरकार की अग्निपथ स्कीम का विरोध कर रहे हैं।


यह भी पढ़ें: बिहार से लेकर यूपी तक सुलगती ट्रेनें ‘अग्निपथ’ पर ‘अग्निवीर’, बेबस पुलिस

 

इस विरोध के बीच आंदोलनकारियों ने प्रदर्शन के दौरान कईं ट्रेनों को निशाने पर लिया है। सेना की नई भर्ती स्कीम ‘अग्निपथ योजना’ को लेकर देश के कई राज्यों में प्रदर्शन जारी है। गुस्साई भीड़ यूपी से लेकर बिहार तक बवाल मचा रहे हैं। हंगामें के कारण कुल 200 ट्रेन सेवाएं प्रभावित भी हुई हैं. वहीं दूसरी तरफ प्रदर्शन को देखते हुए रेलवे ने पूरे देश में 35 ट्रेन सेवाएं रद्द कर दी हैं।

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि, इस प्रदर्शन के कारण रेलवे को कितना नुकसान हुआ है, फिलहाल यह बताना मुश्किल है। ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे की तीन चलती ट्रेनों के कोच को नुकसान पहुंचाया गया है। वहीं आज सुबह बिहार के समस्तीपुर और लखीसराय में ट्रेन में आग लगा दी। कई एसी कोच को भी आग के हवाले कर दिया गया।

विक्रमशीला एक्सप्रेस को फूंका

बिहार के लखीसराय में विक्रमशीला एक्सप्रेस की कई बोगियों को प्रदर्शनकारियों ने फूंक दिया है। प्रदर्शनकारी सुबह-सुबह रेलवे ट्रैक पर विरोध करने पहुंच गए और यात्रियों को उतारकर ट्रेन की एसी की दो बोगियों में आग लगा दी। गौरतलब है कि बिहार में अग्निपथ स्कीम के विरोध का आज तीसरा दिन है। कल भी प्रदर्शनकारियों ने जोरदार विरोध किया था।

आरा में भी उत्पात

आरा के बनाही स्टेशन पर भी उत्पात। बनाही स्टेशन के क्रोसिंग का गेट भी तोड़ा। बनाही स्टेशन पर लगे अनाउंसमेंट माइक लेकर भागे उपद्रवी। स्टेशन पर खड़ी बक्सर-फतुहा शटल ट्रेन में जमकर की तोड़फोड़। ट्रेन गॉर्ड के बोगी का शीशा तोड़ा।

अग्निपथ के विरोध में उतरी सीपीएम

सीपीआई (एम) भी ‘अग्निपथ’ स्कीम के विरोध में उतर आई है. गुरुवार को पार्टी ने कहा कि ये योजना भारत के राष्ट्रीय हितों के लिए हानिकारक है. पार्टी ने कहा कि पिछले 2 साल से भारतीय सेना में कोई भर्ती नहीं हुई है।

सशस्त्र बलों में नियमित सैनिकों की भर्ती के बजाय यह योजना ऐसे अनुबंधित सैनिकों को उनके चार साल बाद रोजगार की कोई अन्य संभावना नहीं छोड़ती है। यह एक खतरनाक स्थिति पैदा करता है, जहां वे निजी मिलिशिया में भर्ती हो सकते हैं।

ग्वालियर में ट्रेन की पटरियां उखाड़ने की कोशिश

ग्वालियर में सेना भर्ती की तैयारी कर रहे छात्रों ने रेलवे ट्रैक और स्टेशन को अपना निशाना बनाया और जमकर तोड़फोड़ की। सबसे पहले युवाओं की टोली ने बिरला नगर रेलवे स्टेशन में तोड़फोड़ की उसके बाद बड़ी तादाद में युवा रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। यहां भिंड-इंदौर-रतलाम इंटरसिटी और बुंदेलखंड-एक्सप्रेस में तोड़फोड़ की गई।

युवाओं ने रेल पटरियों को भी उखाड़ने की कोशिश की। यार्ड में रखी ट्रेनों पर भी जमकर पत्थर बरसाए। कई ट्रेनों के शीशे पूरी तरह टूट चुके हैं। मौजूदा हालात को देखते हुए कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। अप और डाउन ट्रैक को बंद कर दिया है।

मथुरा के दिल्ली आगरा हाईवे पर लगा जाम

प्रदर्शनकारियों ने उत्तर प्रदेश के मथुरा में भी उपद्रव किया. थाना फरह इलाके में दिल्ली आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ी संख्या में युवा जुटे और रैपुराजाट गांव के पास जाम लगा दिया। जाम के कारण दोनों ओर से हाईवे पर यातायात ठप हो गया। पुलिस युवाओं को समझा बुझाकर जाम खुलवाया।

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भी बवाल

अग्निपथ योजना को लेकर मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भी प्रदर्शन हुआ है। एसएसपी अमित सांघी ने बताया कि यहां प्रदर्शनकारियों ने खाली ट्रेन के डिब्बों में तोड़-फोड़ की। ग्वालियर के गोले का मंदिर के पास जमा हुए करीब 12 लोगों ने हंगामा शुरू किया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से बात करने की कोशिश की, लेकिन वे खजुरा रेलवे स्टेशन की ओर चले गए।


यह भी पढ़ें: कोयंबटूर से शुरू हुई देश की पहली प्राइवेट ट्रेन, यात्रियों को कई शानदार सुविधाएं

 

पीएम मोदी पर ओवैसी का निशाना

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि आपकी ‘तपस्या’ में फिर से कमी रह गई। टीवी पर वापस आइए और इस TOD तोड़ भर्ती स्कीम को जल्दी वापस लीजिये। देश की अर्थव्यवस्था, सामाजिक सद्भाव और कृषि व्यवस्था को बर्बाद करने के बाद अब कम से कम फौज पर रहम कीजिए।

ओवैसी ने अग्निपथ स्कीम का विरोध कर रहे लोगों का एक वीडियो शेयर किया है. साथ में उन्होंने हरिवंश राय बच्चन की कविता भी लिखी है। ओवैसी ने लिखा,’तू न थकेगा कभी, तू न रुकेगा कभी, तू न मुड़ेगा कभी, कर शपथ कर शपथ कर शपथ, अग्निपथ अग्निपथ अग्निपथ -हरिवंशराय बच्चन।

उन्होंने पीएम मोदी को टैग कर लिखा कि इन्हें कपड़ों से ना पहचानिए, ना ही गोली और बुलडोजर चलाइए। अपना गलत फैसला वापस लीजिए, देश की 66% आबादी युवाओं की है। बात को समझिए।

यूपी में फैला बवाल

अग्निपथ योजना को लेकर यूपी के बलिया, लखनऊ, वाराणसी और मथुरा समेत अन्य कई जिलों में उपद्रव देखने को मिल रहा है। उधर बीते शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा को लेकर आज प्रशासन अलर्ट पर है। लेकिन इसके बावजूद पूरे प्रदेश में छात्र सड़कों पर उतर कर उपद्रव कर रहे हैं।

वाराणसी में शुक्रवार सुबह अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ। प्रदर्शन करने के लिए युवा भारी संख्या में वाराणसी कैंट स्टेशन पहुंचे। युवकों ने सवारी वाहनों के शीशे तोड़े और प्रदर्शन शुरू किया। साथ ही इंग्लिशिया लाइन, कैंट स्टेशन के सामने मुख्य मार्ग पर भी प्रदर्शन किया।

बलिया में फूंकी ट्रेन

अग्निपथ योजना के खिलाफ शुक्रवार सुबह से ही प्रदर्शन शुरू हो गया। उपद्रवियों ने अग्निपथ के विरोध में बलिया में एक खड़ी ट्रेन में आग लगा दी। ट्रेन की कई बोगियां काटकर अलग करनी पड़ी। इसके अलावा बलिया में स्टेशन पर तोड़-फोड़ भी की गई।

कुछ उपद्रवियों ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे जाम कर दिया और रोडवेज बस में तोड़फोड़ की। चंदौली में ट्रेन रोकर और अमेठी में धरना प्रदर्शन करके विरोध किया गया। पुलिस राज्य में हाई अलर्ट पर है और उपद्रवियों को काबू करने में लगी है।

‘अग्निपथ’ योजना बड़ा बदलाव

बता दें कि, केंद्र की ‘अग्निपथ’ योजना के विरोध में बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में युवाओं ने जमकर प्रदर्शन हो रहा है। हालांकि इन तमाम विरोध प्रदर्शनों के बीच केंद्र सरकार ने गुरुवार रात योजना में बड़ा बदलाव करते हुए युवाओं को राहत देने का प्रयास किया है।

रक्षा मंत्रालय ने बताया कि, अग्निपथ योजना के तहत भर्ती की अधिकतम आयु सीमा 21 से बढ़ाकर 23 साल कर दी गई है। हालांकि ये ढील केवल इसी साल यानी 2022 की भर्ती प्रक्रिया में ही लागू होगी। पिछले दो वर्षों में कोई भर्ती नहीं होने के कारण यह निर्णय लिया गया है।


यह भी पढ़ें: अग्निपथ पर पर लड़कों का बवाल, बिहार में ट्रेन फूंकी, गाड़ियां तोड़ीं-बरेली में प्रोटेस्ट