अग्निपथ पर पर लड़कों का बवाल, बिहार में ट्रेन फूंकी, गाड़ियां तोड़ीं-बरेली में प्रोटेस्ट

0
414
Agneepath Agniveer Protest Bareilly
अग्निपथ को लेकर युवाओं का प्रदर्शन.

द लीडर : इंडियन आर्मी के अग्निपथ प्रोजेक्ट के ख़िलाफ बवाल मचा है. बिहार, हरियाणा से लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में वो लड़के सड़कों पर हैं, जो सेना में भर्ती होने के लिए दिनरात पसीना बहा रहे हैं. मंगलवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अग्निवीर स्कीम का एलान किया था. जिस पर देशभर में प्रोटेस्ट देखने को मिले हैं. बिहार के आरा में छात्रों ने ट्रेन की बोगी फूंक डाली. और वाहनों को आग के हवाले किया है. हरियाणा में भी पुलिस की गाड़ियों को निशाना बनाया गया. यूपी के बरेली, बुलंदशहर में प्रदर्शन हुए हैं. (Agneepath Agniveer Protest Bareilly)

गुरुवार को बरेली में सैकड़ों लड़के प्रोटेस्ट करने सड़कों पर उतरे. कैंट से लेकर प्रदर्शन करते ये लड़के सर्किट हाउस चौराहा पहुंचे, जहां पुलिस ने रोकने की कोशिश की, लेकिन नहीं माने. उसके बाद चौकी चौराहा जाकर धरने पर बैठ गए. और अग्निवीर स्कीम के ख़िलाफ नारेबाजी की. क़रीब एक घंटे से ज़्यादा वक़्त तक सड़कों पर प्रदर्शन चलता रहा.

आख़िर ये अग्निपथ योजना है क्या

अग्निपथ योजना के तहत सेना में महज 4 साल तक की सर्विस होगी. साढ़े 17 साल से लेकर 21 साल तक के लड़के-लड़कियां सर्विस के पात्र होंगे. इसके लिए उनका हाईस्कूल या इंटरमीडिएट पास होना ज़रूरी है. अगले तीन महीने के अंदर ये स्कीम लागू हो जाएगी. और पहले दौर में 46 हज़ार भर्तियां की जाएंगी. (Agneepath Agniveer Protest Bareilly)

आपको बता दें कि अभी सेना में सेवा की औसत उम्र 32 साल है. लेकिन अग्निवीर चार साल की सेवा पूरी करके रिटायर हो जाएंगे. मतलब साढ़े 17 साल की उम्र में कोई लड़का भर्ती होगा तो साढ़े 21 साल में रिटायर हो जाएगा.
अग्निपथ स्कीम के तहत जो लोग भर्ती होंगे. उन्हें पहले साल 30 हज़ार रुपये का वेतन मिलेगा. दूसरे साल 33 हज़ार, तीसरे साल साढ़े 36 हज़ार और चौथे साल 40 हज़ार रुपये मिलेंगे. चार साल की नौकरी पूरी होने के बाद उन्हें 11.71 लाख रुपये मिलेंगे. इसके अलावा किसी अनहोनी में दिव्यांग होने पर 44 लाख रुपये मिलेंगे.

सरकार इस योजना को बेहतर बता रही है, तो छात्र और विपक्ष इसके विरोध में हैं. उनका तर्क है कि चार साल की नौकरी के बाद ये नौजवान क्या करेंगे. इसी को लेकर जारी प्रदर्शन हिंसक हो गए हैं. और देश के जगहों पर सरकारी संपत्तियों को निशाना बनाने की तस्वीरें सामने आई हैं. (Agneepath Agniveer Protest Bareilly)