कोयंबटूर से शुरू हुई देश की पहली प्राइवेट ट्रेन, यात्रियों को कई शानदार सुविधाएं

0
258

द लीडर | भारत गौरव स्कीम के तहत देश की पहली प्राइवेट ट्रेन शुरू हो चुकी है. इस ट्रेन को बीते मंगलवार को कोयंबटूर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. यह ट्रेन गुरुवार को साईं नगर शिरडी पहुंची. रेल मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान में कहा था, ”भारत गौरव ट्रेन कोयंबटूर उत्तर से साईं नगर शिरडी  के लिए 14 जून 2022 को 18:00 बजे शुरू होगी और 16 जून 2022 को 07:25 बजे साईं नगर शिरडी पहुंचेगी.”


यह भी पढ़े – अग्निपथ पर पर लड़कों का बवाल, बिहार में ट्रेन फूंकी, गाड़ियां तोड़ीं-बरेली में प्रोटेस्ट


स्पेशल ट्रेन में 1500 लोग कर सकते हैं यात्रा

भारत गौरव स्कीम के तहत देश की पहली प्राइवेट ट्रेन शुरू करने वाली साउदर्न रेलवे पहली जोन बनी. पहले सफर को 14 जून को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. साउदर्न रेलवे के सीपीआरओ बी गुगनेशन के मुताबिक इस ट्रेन में एक साथ 1500 लोग सफर कर सकते हैं. रेलवे के मुताबिक,  हर महीने कम से कम तीन यात्राएं हो सकेंगी.

ट्रेन में हैं 20 कोच

इस ट्रेन में कुल 20 कोच हैं। पहले एसी कोच -1, 2-टियर एसी कोच – 3, 3-टियर एसी कोच-8, स्लीपर क्लास कोच-5, पेंट्री कार-1 और लगेज-कम-ब्रेक वैन के 2 कोच हैं.

ट्रेन में मिलेंगी ये सुविधाएं

  • ट्रेन में कोई बीमार हो गया तो उसके लिए एक डॉक्टर होंगे.
  • ट्रेन में रेलवे पुलिस बल के साथ प्राइवेट सिक्योरिटी भी होगी.
  • ट्रेन पर इलेक्ट्रीशियन और एसी मैकेनिक, फायर और सेफ्टी के लिए अधिकारी होंगे.
(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)