अग्निपथ के विरोध में 18 जून को युवाओं का बिहार बंद : केंद्र सरकार को दिया 72 घंटे का अल्टीमेटम

0
364

द लीडर। देश में एक तरफ पैगंबर मोहम्मद विवाद अभी थमा भी नहीं कि, दूसरी तरफ अग्निवीर को लेकर अग्निपथ स्कीम को लेकर देशभर में बवाल मचा हुआ है। वहीं इस बीच युवाओं ने कल बिहार बंद का ऐलान कर दिया है। और सरकार को 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया है।

अग्निपथ स्क्रीन का युवा विरोध कर रहे हैं। और जगह-जगह प्रदर्शन कर सरकार से इस स्कीम को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। बिहार समेत कई राज्यों में बवाल हुआ। पत्थरबाजी की घटनाएं सामने आई हैं। प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जा रही है।


यह भी पढ़ें: राहुल गांधी के अनुरोध को एजेंसी ने स्वीकारा, अब सोमवार को होगी ED की पूछताछ

 

सेना भर्ती प्रक्रिया में हुए बदलाव को लेकर देशभर के युवाओं में आक्रोश देखने को मिल रहा है। अग्निपथ स्कीम को लेकर प्रदर्शनकारी जगह-जगह अपना विरोध जता रहे हैं। वहीं इस बीच आगजनी की घटनाएं भी देखने को मिल रही है।

अग्निपथ स्कीम के विरोध में कल यानी 18 जून को बिहार बंद का ऐलान किया गया है। इसी बीच बिहार में लखीमपुर में प्रदर्शनकारियों ने नई दिल्ली से भागलपुर जाने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगा दी।

कल 18 जून को बिहार बंद का ऐलान

अग्निपथ स्कीम के विरोध में छात्र संगठन ने केंद्र सरकार को 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। वहीं कल 18 जून को बिहार बंद का ऐलान किया गया है। केंद्र की अग्निपथ योजना के खिलाफ लगातार तीसरे दिन विरोध प्रदर्शन जारी है।

इस बीच छात्र-युवा संगठन आइसा-इनौस, रोजगार संघर्ष संयुक्त मोर्चा और सेना भर्ती जवान मोर्चा ने मोर्चा ले लिया है। इस संगठनों ने मोदी सरकार को 72 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि, अगर सरकार इस योजना को वापस नहीं लेती है तो 18 जून को बिहार बंद और फिर भारत बंद की ओर बढ़ेंगे।

जानलेवा होता जा रहा आंदोलन

बता दें कि, अग्निपथ योजना के विरोध में आंदोलन अब जानलेवा होता जा रहा है। तेलंगाना में उपद्रवियों को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा बलों को फायरिंग करनी पड़ी जिसमें एक युवक की मौत हो गई जबकि कई लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए।

छात्र नेताओं का कहना है कि, यह योजना एक तरफ युवाओं के साथ क्रूर मजाक है तो दूसरी ओर देश की राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है। सेना की पूरी संरचना को तहस-नहस करने वाली इस योजना को कभी स्वीकार नहीं किया जाएगा।


यह भी पढ़ें:  अग्निपथ बवाल पर बोले ओवैसी- ‘ कम से कम फौज पर तो रहम करिए ‘

 

कई संघों और दलों ने किया बिहार बंद का समर्थन

18 जून को अग्निपथ स्कीम के विरोध में असंगठित छात्रों ने सोशल मीडिया के जरिए अभी बिहार बंद का ऐलान किया है। तो वहीं कई संघों ने इसका समर्थन भी किया है। राष्ट्रीय जनता दल के साथ-साथ वामदलों ने भी बिहार बंद के समर्थन किया है। इस बंद में राजद और और वामदलों के उतरने के साथ ही इस विरोध का राजनीतिकरण होने की भी संभावना बढ़ गई है।

राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि, केंद्र सरकार छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने कहा कि, छात्रों के आक्रोश व्यक्त करने के तरीकों पर भले ही किसी को मतभेद हो सकता है। लेकिन उनकी मांग पर किसी को मतभेद नहीं होना चाहिए। उन्होंने भारत सरकार से इस नई अग्निपथ स्कीम को वापस लेने की मांग की है।

अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग

अग्नीपथ योजना को वापस लेने के सवाल पर बिहार के छात्र युवा संगठन आइसा-इनौस, रोजगार संघर्ष संयुक्त मोर्चा और सेना भर्ती जवान मोर्चा ने सरकार को 72 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि, अगर सरकार ने इस योजना को वापस नहीं लिया तो 18 जून को तो सिर्फ बिहार बंद होगा। लेकिन आगे वह भारत बंद की ओर बढ़ेंगे। वहीं आरजेडी ने भी 18 जून को बिहार बंद का ऐलान किया है।

बता दें कि, अग्निपथ स्कीम का विरोध देश के कोने-कोने में किया जा रहा है। तेलंगाना में विरोध प्रदर्शन के दौरान एक युवक की मौत हो गई। वहीं प्रदर्शनकारियों ने सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर 3 ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया। वहीं हालात संभालने के लिए पुलिस ने हवाई फायरिंग की। जिसमें 1 की मौत और 15 लोग घायल हुए हैं।

इन सात राज्यों में फैली विरोध की आग

केंद्र सरकार द्वारा अग्निपथ योजना लाने के विरोध में आज देश भर में युवाओं ने सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन किया। और सरकार से इस योजना को वापस लेने की मांग की। आज यानी शुक्रवार को अग्निपथ की आग बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिम बंगाल और तेलंगाना समेत 7 राज्यों तक पहुंच गई।

युवाओं का सबसे ज्यादा उग्र प्रदर्शन बिहार और उत्तर प्रदेश में देखने को मिला। जहां युवाओं ने ट्रेन को आग के हवाले कर दिया। इसके साथ ही यूपी में युवाओं ने एक पुलिस चौकी को फूंक डाला। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि, सरकार को जल्द ही इस योजना को वापस ले लेना चाहिए वरना यह प्रदर्शन आगे जारी रहेगा।


यह भी पढ़ें:  देशभर में ‘अग्निपथ’ के विरोध में ‘अग्निकांड’ : बिहार में डिप्टी सीएम और प्रदेश BJP अध्यक्ष के घर पर हमला, यूपी में भी फैला बवाल