रोज़े के दौरान खाना खाते पकड़े जाने पर ओमान में जुर्माना या जेल

0
395

ओमान सल्तनत में कोई भी मुसलमान बिना किसी वैध कारण के रोज़ा के दौरान सार्वजनिक रूप से खाते, पीते या धूम्रपान करते पकड़े जाने पर जेल पहुंच सकता है या फिर जुर्माना लगेगा। (Fine In Oman Fasting)

ओमानी मीडिया के अनुसार, ओमानी अधिकारियों द्वारा लगाए गए नए नियम दंड संहिता के अनुच्छेद 312 के अनुसार हैं, जिसमें कहा गया है कि रमजान के रोज़ा के समय सार्वजनिक रूप से रोज़ा तोड़ने वाले मुस्लिम को कारावास की सजा दी जाएगी और जुर्माना ओमानी मुद्रा ओएमआर 1 से ओएमआर 5 तक हो सकती है। जेल की सजा दस दिनों से लेकर एक साल तक होने का प्रावधान है।

यह नया नियम गैर-मुस्लिम या वैध कारणों वाले लोगों पर लागू नहीं है। वैध कारणों में बीमार होना, यात्रा करना, महिलाओं को मासिक धर्म या अन्य वैध कारण शामिल हैं। (Fine In Oman Fasting)

यह भी पढ़ें: रमज़ान में इजरायली फोर्स ने तीन को गोली से उड़ाया, फिलिस्तीनियों में भड़का गुस्सा

रमजान में रोज़ा के दौरान सार्वजनिक स्थानों पर खाना खाते हुए पकड़े जाने पर मुसलमानों को सजा देने का नियम तय करने वाला देश अकेला ओमान ही नहीं है। इस महीने की शुरुआत में मलेशिया ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की थी कि रमजान के दौरान जानबूझकर सार्वजनिक रूप से खाने-पीने वाले स्वस्थ मुसलमानों को जुर्माना या कारावास, या दोनों हो सकते हैं। (Fine In Oman Fasting)

मलेशिया में पवित्र महीने के दौरान मुसलमानों के बीच जागरूकता बढ़ाने की मुहिम भी शुरू की गई है। मलेशियाई अधिकारियों का कहना है कि पवित्र महीने के दौरान सार्वजनिक स्थानों पर मुसलमानों के खाने, पीने और धूम्रपान करने पर ही नहीं, बल्कि खाना, पीना, सिगरेट या इसी तरह का अन्य सामान बेचने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।


Ramzan2022: मलेशिया में खुलेआम खानपान पर कैद और जुर्माना


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)