Ramzan2022: मलेशिया में खुलेआम खानपान पर कैद और जुर्माना

0
542

मलेशियाई अधिकारियों ऐलान किया है कि जो मुसलमान सेहतमंद हैं, लेकिन रमजान के महीने में सार्वजनिक रूप से खाते-पीते पाए गए तो उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा या जुर्माना लगे, दोनों सजाएं भी मिल सकती हैं। पिनांग के उपमुख्यमंत्री आई दातुक अहमद जकीउद्दीन ने बताया कि गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर पिनांग शरिया आपराधिक कानून अधिनियम 1996 की धारा 15 के तहत मुकदमा चलाया जाएगा। (Ramzan2022 Imprisonment in Malaysia)

जकीउद्दीन ने कहा कि रमजान के दौरान मलेशिया के राज्य पिनांग में खास मुहिम चलेगी, जिसका मकसद मुस्लिमों के बारे में जागरूकता बढ़ाना और उन्हें पवित्र महीने की महिमा समझाना है, जो इस्लामी प्रशासन के प्रयासों का हिस्सा है। इस इंटीग्रेटेड ऑपरेशन में रमजान के महीने इज्जत न करने वालों को सबक सिखाया जाएगा, जैसे कि बीमार न होने पर भी जानबूझकर सार्वजनिक स्थानों पर खाना-पीना।

स्पेशल ऑपरेशन में पहली बार अपराध करने वाले पर मलेशियाई मुद्रा रिंग्गिट मलेशिया RM 1,000 या छह महीने तक की कैद हो सकती है। दूसरी बार या उसके बाद उल्लंघनों पर RM 2,000 से ज्यादा जुर्माना या एक साल की जेल या फिर दोनों ही हो सकते हैं। (Ramzan2022 Imprisonment in Malaysia)

पिनांग इस्लामिक धार्मिक परिषद (एमएआईएनपीपी) के अध्यक्ष अहमद जकीउद्दीन के अनुसार, अनुच्छेद 15 न केवल रमजान के दौरान सार्वजनिक रूप से खाने-पीने वालों पर लागू होता है, बल्कि उन लोगों पर भी लागू होता है जो खाना, पीना, सिगरेट और शराब बेचते हैं। पवित्र महीने के दौरान सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह की अन्य चीजें भी शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि पिनांग इस्लामिक धार्मिक मामलों के विभाग (जेएचईएआईपीपी), पिनांग सिटी काउंसिल (एमबीपीपी), सेबरांग पेराई सिटी काउंसिल (एमबीएसपी), पिनांग स्वास्थ्य विभाग और जेएचईएआईपीपी हलाल प्रबंधन प्रभाग उल्लंघन करने वालों के खिलाफ एकीकृत अभियान चलाएंगे। (Ramzan2022 Imprisonment in Malaysia)

उन्होंने कहा कि अब तक JHEAIPP ने निगरानी के लिए लगभग 120 हॉट स्पॉट की पहचान की है। मुहिम में इसके अलावा प्रतिष्ठान के संचालन परिसर की स्वच्छता, भोजन गुणवत्ता, लाइसेंस आवेदन शर्तों जांच और इनफोर्समेंट से जुड़े पहलुओं पर भी कार्रवाई होगी।


यह भी पढ़ें: 100 साल में पहली बार: मलेशिया में बाढ़ से बेघर हुए 50 हजार


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)