UP Drought: यूपी में सूखे का कहर, महाराजगंज के बीजेपी विधायक को कीचड़ से नहलाया

0
381
Maharajganj
Maharajganj

The Leader Hindi: जहां एक और देश के कई राज्यों में तेज बारिश से हालात बेकाबू है ,तो वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश में सूखा पड़ने की आशंका है। मौसम विभाग ने कहा है कि गुरुवार को पश्चिमी यूपी में हल्की बारिश के आसार है जबकि प्रदेश के दूसरे हिस्सों में मौसम साफ रहेगा। 16 जुलाई तक पूर्वी यूपी में बारिश की कोई उम्मीद नहीं दिखाई दे रही। 17 जुलाई से बारिश शुरू हो सकती है।

ऐसे में दिलचस्प बात यह है कि बारिश के लिए इटावा और महाराजगंज में टोटके अपनाए जा रहे हैं। इसी बीच महाराजगंज के सदर विधायक जय मंगल कनौजिया को लोगों ने कीचड़ से नहला डाला, तो वही इटावा में महिलाओं ने खेत में हल चलाया। यहां तक कि इंद्रदेव को मनाने के लिए गीत भी गाए जा रहे हैं।

ऐसे हालात को देखते हुए सीएम योगी ने गुरुवार शाम को अपने आवास पर बैठक भी बुलाई है। बैठक में हल्की बारिश की वजह से खेती पर पड़ने वाले बुरे प्रभाव और पानी की कमी में सिंचाई व्यवस्था की तैयारी कैसे की जाए ,इन मुद्दों पर बात होगी। आपको बता दें बैठक में किसान और जल शक्ति विभाग के मंत्री और अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

अब आपको बताते हैं कि आखिर उत्तर प्रदेश में बारिश ना होने की वजह क्या है। लखनऊ में आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के डायरेक्टर जेपी गुप्ता बताते हैं कि यूपी में मानसून की बारिश बंगाल की खाड़ी से उठने वाली नम हवाओं पर निर्भर करती है। यह हवाएं पूर्व से पश्चिम की तरफ बढ़ती हैं और बढ़ते हुए जिन इलाकों से गुजरती हैं वहां हल्की से तेज बारिश होती है। इसे ही ट्रफलाइन भी कहा जाता है।

जून के महीने में आखिरी सप्ताह में यह ट्रफलाइन यूपी की तरफ बढ़ती हुई नजर आई थी। इसी बीच उड़ीसा और आंध्र प्रदेश के उत्तर में कम दबाव का क्षेत्र बन गया जिसने मानसूनी हवाओं को उस तरफ खींच लिया। यूपी में बारिश के लिए जो नमी और तापमान की आवश्यकता है वह बन नहीं पा रहा है जिसकी वजह से बारिश नहीं हो पा रही।