यूपी में आज से हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के बिना गाड़ी चलाना पड़ेगा भारी : जानिए क्या हैं नए नियम

0
264

द लीडर | वाहन चालक सावधान हो जाएं. हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट अगर आपके वाहन पर नहीं लगी है तो लगवा लें. नहीं तो परिवाहन विभाग भारी जुर्माना वसूल लेगा. खासतौर पर उनकी तो खैर ही नहीं जिनके वाहन की नम्बर प्लेट का आखिरी नम्बर 0 और 1 है और हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट 15 नवम्बर तक नहीं लगवाई है, तो तुरंत लगवा लें. नहीं तो पकड़े जाने पर तुरंत कार्रवाई होगी. अभी जुर्माना की राशि स्पष्ट नहीं है. रजिस्ट्रेशन के अंक के हिसाब से जिसकी जिस तारीख तक सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने की अंतिम तारीख है, उसके बाद प्रवर्तन कार्रवाई करेंगे.

नंबर प्लेट के अंतिम अंक के हिसाब से तय की गई तिथियां 

  • 15 नवंबर 2021 तक -प्रदेश के सभी जिलों में पंजीकृत वे निजी वाहन जिनके नंबर के अंत में 0 और 1 है.
  • 15 फरवरी 2022 तक -पंजीकृत वाहन जिनके नंबर के अंत में 2 और 3 है.
  • 15 मई 2022 तक- पंजीकृत वाहन जिनके अंतिम नंबर के अंत में 4 और 5 है.
  • 15 अगस्त 2022 तक-पंजीकृत वाहन जिनके नंबर के अंत में 6 और 7 है.
  • 15 नवंबर 2022 तक- पंजीकृत वाहन जिनके नंबर के अंत में 8 और 9 है.

अगर बुकिंग करा ली है तो रसीद दिखाएं

अगर आपने अपनी गाड़ी की  हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए बुकिंग करा ली है तो आप चेकिंग के दौरान रसीद दिखा सकते हैं. अबतक हाई सिक्योरिटी नंबर के खिलाफ चालान की कार्रवाई की कोई घोषणा नहीं की गई है. अपर परिवहन आयुक्त देवेंद्र सिंह ने बताया कि हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने की तारीख में कोई बदलाव नहीं किया गया है.


यह भी पढ़े –गुजरात में फिर पकड़ी गई 600 करोड़ की हेरोइन, सितंबर में पकड़ी थी 20 हजारा करोड़ की ड्रग्स


कहीं भी करा सकते हैं नंबर प्लेट की बुकिंग

अगर आपकी गाड़ी यूपी के किसी अन्य जिले में पंजीकृत है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की बुकिंग कहीं से भी करा सकते हैं. लेकिन यूपी के बाहर अन्य राज्यों में पंजीकृत वाहनों के लिए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की बुकिंग यूपी में नहीं हो सकेगी.

आवेदन करने के दो विकल्प

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट पर घर बैठे भी लगवाई जा सकती है. इसके लिए आनलाइन आवेदन में दो विकप्ल होंगे पहला घर बैठे आधिकारिक वेबसाइट (www.siam.in) की वेबसाइट पर वहीं दूसरा जिस कंपनी की गाड़ी है, उसके शोरूम पर जाकर. इसके लिए गाड़ी की आरसी को लेकर जाना पड़ेगा. घर पर लगवाएंगे तो दो पहिया के लिए 100 और चार पहिया के लिए 200 रुपए अतिरिक्त भुगतान करना पड़ेगा. शोरुम पर जाकर लगवाने पर कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लगेगा.

यूपी में ढाई करोड़ दोपहिया वाहन 

उत्तर प्रदेश के लगभग 3.27 करोड़ पुराने वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इनमें करीब ढाई करोड़ दोपहिया वाहन हैं.


यह भी पढ़े –क्या यह अस्मिताओं के संघर्ष का समय है? क्या है इसकी वजह


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here