‘फेसबुक ने भारत में मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैलाई’, अमेरिका में भारतीय मुसलमानों का प्रदर्शन

0
508
Facebook Hatred Against Muslims India
भारत में फेसबुक पर मुसलमानों के खिलाफ नफरत का प्रचार-प्रसार करने को लेकर अमेरिका में विरोध-प्रदर्शन करते भारतीय-अमेरिकी मुसलमान.

द लीडर : फेसबुक भारत में मुसलमानों के खिलाफ नफरत का प्रसार कर रहा है. ”फेसबुक-मेटा जैसी बड़ी कंपनियां स्टेट के उस प्रोजेक्ट की सहभागी हैं, जिसमें धर्म-जाति के आधार पर कट्टरता-नफरत को बढ़ावा दिया जा रहा है. किसानों के खिलाफ भी यही रवैया है.” अमेरिका से सेटल शहर की काउंसलर मेंबर काशमा सावंत ने अमेरिका में प्रोटेस्ट के दौरान ये आरोप लगाया है. (Facebook Hatred Against Muslims India)

अमेरिका में भारी बारिश के बीच भारतीय-अमेरिकी मुसलमानों ने फेसबुक के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया है. अमेरिका के सात प्रमुख शहरों में ये प्रोटेस्ट हुए हैं. प्रदर्शनकारी सेन डीगो, लॉस एंजिल्स, हूस्टन, टेक्सस, कैलिफोर्निया, शिकागो आदि शहरों की सड़कों पर उतरे. कैलिफोर्निया में फेसबुक के हेडक्वार्टर के बाहर भी नारेबाजी की है.

एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि, मार्क जुकरबर्ग के हाथ खुन से सने हैं. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि, फेसबुक भारत में नफरत का वाहक बन चुका है. और इसके जरिये बे-रोकटोक अमानवीय कंटेंट प्रचारित किया जा रहा है. जो मुसलमानों के नरसंहार का कारण बन सकता है. ऐसा डरावना माहौल पैदा करने के लिए फेसबुक भी सह-अपराधी है. (Facebook Hatred Against Muslims India)


इसे भी पढ़ें-त्रिपुरा हिंसा : ग्राउंड रिपोर्ट करने पहुंचीं दो महिला पत्रकारों को असम पुलिस ने हिरासत में लिया, संगीन धाराओं में FIR


 

प्रदर्शनकारी अपने हाथों में बैनर-पोस्टर लिए थे. जिनमें फेसबुक को हेटबुक और नफरत फैलाकर मुनाफा बंद करो-जैसे स्लोगन लिखे थे. आरोप लगाया कि फेसबुक ने हिंदुत्ववादी संगठनों को मुसलमानों के खिलाफ नफरत भड़काने के लिए अपने प्लेटफॉर्म के इस्तेमाल की इजाजत दे रखी है.

फेसबुक मुख्यालय के बाहर प्रोटेस्टर्स ने भारत में इस्लामोफोबिया को बढ़ावा देने के लिए कंपनी के प्रति गहरा असंतोष जाहिर किया है. और ये मांग उठाई है कि मुसलमानों के खिलाफ नफरत से भरा कंटेंट फौरन हटाया जाए.

इंडियन अमेरिकन मुस्लिम काउंसिल ने इस प्रोटेस्ट की रिपोर्ट साझा की है. जिसमें मुस्लिम महिलाएं, पुरुष और बच्चे बैनर-पोस्टर लेकर सड़कों पर प्रदर्शन करने उतरे हैं. (Facebook Hatred Against Muslims India)

Facebook Hatred Against Muslims India
भारत में फेसबुक पर मुसलमानों के खिलाफ नफरत का प्रचार-प्रसार करने को लेकर अमेरिका में विरोध-प्रदर्शन करते भारतीय-अमेरिकी मुसलमान.

हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई थी, जोकि फेसबुक की रिसर्च से जुड़ी थी. जिसमें ये सामने आया था कि फेसबुक का उपयोग नफरत फैलाने में हुआ है. खासतौर से मुस्लिम समुदाय के खिलाफ.

इसी विवाद के बीच फेसबुक ने अपना नाम बदलकर मेटा रख लिया है. लेकिन इस पर हेट से जुड़ा कंटेंट अभी भी तैर रहा है. जिसके खिलाफ अब प्रदर्शन होने लग गए हैं.

हालांकि भारत में फेसबुक के खिलाफ अभी सड़क पर किसी बड़े विरोध का मामला सामने नहीं आया है. लेकिन मुस्लिम समुदाय के खिलाफ हेट के प्रसार को लेकर जिस तरह से अमेरिका में प्रोटेस्ट होने शुरू हुए हैं. उससे फेसबुक की चिंताएं जरूर बढ़ गई हैं. (Facebook Hatred Against Muslims India)

पहले से ही वो अपनी लोकप्रियता और साख की चुनौतियों से जूझ रहा है. जहां फेक न्यूज, हेटफुल कंटेंट भरा है. हालांकि फेसबुक हेटफुल कंटेंट को लेकर बीच-बीच में अपनी सफाई भी पेश करता रहा है. लेकिन हकीकत में कोई ठोस पहल नजर नहीं आ रही है.

 

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here