मुहर्रम में ईरान से गमगीन खबर, हर 2 मिनट में एक मौत

0
361

कोरोना वायरस से फैली महामारी पर ईरानी अधिकारियों ने चौंकाने वाले आंकड़े साझा किए हैं, जिससे पता चलता है कि यहां बड़े पैमाने पर वायरस ने तबाही मचा दी है। आंकड़ों के हिसाब से ईरान दुनिया का तीसरा ऐसा देश बन चुका है, जहां सबसे ज्यादा मौतें हुईं और मध्य पूर्व के देशों में सबसे ज्यादा प्रभावित है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने ट्विटर पर कहा कि उन्हें जो आंकड़े मिले हैं, उसके आधार पर हर 2 मिनट में एक व्यक्ति की मौत हो रही है। हर घंटे लगभग 50 से ज्यादा लोग संक्रमित हो रहे हैं। ताजा आंकड़ों में 24 घंटे में एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। अब तक 18 हजार 407 लोग संक्रमण की जद में आकर जिंदगी के लिए जूझ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: सिर्फ कोरोना नहीं, ये अदृश्य जीव भी ले रहे हर साल सात लाख इंसानों की जान

तेहरान के खिलाफ अमेरिका द्वारा लगाए गए चौतरफा प्रतिबंधों से संक्रामक वायरस के खिलाफ लड़ाई कमजोर होती जा रही है, जबकि वाशिंगटन ने अंतरराष्ट्रीय आग्रह के बावजूद प्रतिबंध खत्म करने या ढील देने से साफ इनकार कर दिया है। फिलहाल ईरानी सरकार ने लोगों से घरों के अंदर रहने और वायरस नियंत्रण में सहयोग के लिए आवाजाही पर रोक का दिशानिर्देश जारी किए हैं।

यह भी पढ़ें: ‘कोविड:19 अकाल’ का खतरा: पांचवें जन्मदिन से पहले काल के गाल में समा जाएंगे इन तबकों के 12 लाख बच्चे!

यहां बता दें, ईरान शिया मुस्लिम बहुल देश है, जिसकी अमेरिका से तनातनी लंबे अरसे से है। अमेरिकी दबाव को स्वीकार न करने से ईरान पर कड़े प्रतिबंध लागू कर दिए गए हैं।

ट्रंप प्रशासन ने ईरान के प्रमुख सैन्य अधिकारी कासिम सुलेमानी को मिसाइल हमले में मार दिया था, जो फिलिस्तीन समेत कई देशों अमेरिकी वर्चस्व वाले शासनों के खिलाफ लड़ाकों को प्रशिक्षित कर रहे थे।


यह भी पढ़ें: इतिहास की वो महामारियां, जब लगा दुनिया खत्म हो जाएगी


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here