बरेली पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले-अखिलेश यादव को पहले अपना घर संभालना चाहिए

0
515
Keshav Prasad Akhilesh Yadav
बरेली पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य.

द लीडर : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सत्तारूढ़ भाजपा के नेता पूरे राज्य में घर-घर जाकर वोट मांग रहे हैं. इसी क्रम में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बाद यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य रविवार को बरेली पहुंचे. यहां पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. बोले-अखिलेश शासन में गुंडे-माफियाओं का राज था. भाजपा राज्य को विकास के पथ पर लाई है. अपर्णा यादव के भाजपा में शामिल होने को लेकर कहा कि अखिलेश यादव को अपना परिवार संभालना चाहिए. (Keshav Prasad Akhilesh Yadav)

डिप्टी सीएम ने कहा कि 2014 से 2019 तक पूरा विपक्ष भाजपा को रोकने में जुटा रहा, लेकिन कामयाब नहीं हुआ. इस बार भी अखिलेश यादव मुंगेरी लाल के सपने देख रहे हैं. लेकिन हमें विश्वास है कि हम 300 से ज़्यादा सीटें जीतकर सरकार बनाएंगे.

अयोध्या, काशी और मथुरा से जुड़े सवाल पर कहा कि यहां मंदिर पहले से हैं. जो विवादित स्थल है, उस पर कोई बात नहीं. बाकी तीर्थस्थलों के विकास के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है. (Keshav Prasad Akhilesh Yadav)


इसे भी पढ़ें- हिजाब वाली छात्राओं को पढ़ाई से रोकने पर पीयू कॉलेज और कर्नाटक सरकार को NHRC का नोटिस


 

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 2017 में बरेली की जनता ने सभी 9 सीटों पर कमल का फूल खिलाया था. हमें पूरा भरोसा है कि अबकी भी जनता सभी नौ सीटें भाजपा को देगी.

मौर्य ने कहा कि 2017 में सरकार बनते ही हमारी सरकार ने अपना पहला वादा निभाया. वो किसानों की क़र्जमाफी की था. अनाज खरीद, गन्ना भुगतान की प्रक्रिया को बेहतर किया है. (Keshav Prasad Akhilesh Yadav)

क़ानून व्यवस्था की स्थिति बेहतर हुई है. अखिलेश यादव के गठबंधन पर प्रहार करते हुए कहा कि उनका एकमात्र एजेंडा है लूट-खसोट. अखिलेश के एक बयान का हवाला देते हुए कहा कि अब वे खुद ही कह रहे हैं कि हमारी सरकार बनी तो भ्रष्टाचार, लूट-खसोट और गुंडई नहीं होगी. लेकिन इनके गठबंधन का जो चरित्र है, उसमें फिर वही काम दोहराएंगे.

आपको बता दें कि केशव प्रसाद मौर्य बरेली में काफी सक्रिय रहे हैं. यहां भाजपा के बड़े नेता, जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, धर्मेंद्र प्रधान शामिल है-वे रैली कर चुके हैं. दो रोज़ पहले ही जेपी नड्डा यहां आए थे. और अब केशव प्रसाद मौर्य आए. (Keshav Prasad Akhilesh Yadav)

2017 के चुनाव में बरेली मंडल की 25 में 23 सीटें भाजपा ने जीती थीं. पार्टी के सामने अपनी इस जीत को दोबारा बरकरार रखने की चुनौती है. जबकि विपक्ष यहां से भाजपा को पराजित करने का दम भर रहा है.

 

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here