पाकिस्तान में चर्च से लौट रहे पादरी की गोली मारकर हत्या

0
555

पाकिस्तान के पेशावर में रविवार को अज्ञात बंदूकधारियों ने एक ईसाई पादरी की गोली मारकर हत्या कर दी और उनका सहयोगी बाल-बाल बचा, वह घायल है। पुलिस ने कहा कि वारदात तब हुई, जब दोनों चर्च से घर जा रहे थे। (Pastor Shot Dead Pakistan)

चर्च के अधिकारियों ने बताया कि हमलावरों ने शहर के चमकनी इलाके में पादरी सिराज और रेव पैट्रिक नईम को ले जा रही कार पर गोलियां चलाईं। उन्होंने कहा, घात लगाकर किए गए हमले में पादरी विलियम सिराज की तत्काल मौत हो गई, जबकि नईम घायल हो गए।

शहर के लेडी रीडिंग अस्पताल के एक प्रवक्ता ने बताया कि नईम खतरे से बाहर है और उसका इलाज किया जा रहा है।

किसी आतंकी संगठन या व्यक्ति ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

पाकिस्तान के प्रोटेस्टेंट चर्च के सबसे वरिष्ठ बिशप आज़ाद मार्शल ने हमले की निंदा की और ट्वीट किया: “हम पाकिस्तान सरकार से ईसाइयों के न्याय और सुरक्षा की मांग करते हैं।”

बिशप आज़ाद ने कहा कि दोनों पाकिस्तान के चर्च में पेशावर के सूबा के पादरी थे, जो मेथोडिस्ट और एंग्लिकन सहित प्रोटेस्टेंट चर्चों का एक संघ है। (Pastor Shot Dead Pakistan)

अफगानिस्तान की सीमा से लगे पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्रों में हाल के दिनों में सुरक्षा बलों पर आतंकवादी हमलों में वृद्धि देखी गई है, उनमें से अधिकांश का दावा तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने किया है, जो एक समूह है जो खुद को अफगान तालिबान से जोड़ता है।

पेशावर में 2013 में एक चर्च के बाहर दो आत्मघाती बम विस्फोट हुए थे।

बीते दिनों श्रीलंका के एक नागरिक की मॉब लिंचिंग की वारदात से पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फजीहत का सामना करना पड़ा था। इसके बाद भगत सिंह मैमोरियल फाउंडेशन के चेयरमैन इम्तियाज कुरैशी पर जानलेवा हमला हुआ, क्योंकि वे सिख समुदाय के त्योहार पर एक छोटे से समारोह के आयोजक थे। (Pastor Shot Dead Pakistan)


यह भी पढ़ें: जिस म्यांमार ने खदेड़े रोहिंग्या, वहां मस्जिद बांट रही मुफ्त खाना


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here