#CoronaVirus: दिल्ली में आज से नाइट कर्फ्यू, रात 10 से सुबह 5 बजे तक आवाजाही प्रतिबंधित

0
268

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के कारण फैल रहा संक्रमण बेकाबू हो गया है. इसे देखते हुए दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने सख्ती  दिखानी शुरू कर दी है. दिल्ली सरकार ने देश की राजधानी में तत्काल प्रभाव से रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक के लिए नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है.

यह नाइट कर्फ्यू 30 अप्रैल तक प्रभावी रहेगा. इस दौरान किसी भी तरह की गतिविधि प्रतिबंधित रहेगी. साथ ही आवाजाही पर भी पाबंदी रहेगी.हालांकि इस दौरान जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को राहत दी जाएगी.

यह भी पढ़े: कोरोना का खौफनाक चेहरा,लखनऊ विश्विविद्यालय के एक और प्रोफेसर की मौत 

चौथी लहर का सामना कर रही दिल्ली

दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, रोज करीब चार हजार नए मामले सामने आ रहे हैं। और टेस्ट का पॉजिटिविटी रेट भी साढ़े पांच फीसदी से ऊपर हो गया है, जिसे ध्यान में रखते हुए ये फैसला किया गया है. बता दें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि, दिल्ली संक्रमण की चौथी लहर का सामना कर रही है, लेकिन लॉकडाउन लगाने का अभी कोई विचार नहीं है.

पिछले कुछ दिनों से देश में लगातार न सिर्फ कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं बल्कि मौत के आंकड़ों में भी बढ़ोतरी हो रही है. महाराष्ट्र में भी नाइट कर्फ्यू वहां की स्थानीय सरकार ने लगाया है, क्योंकि महाराष्ट्र ऐसा राज्य है जिसमें कोरोना के सर्वाधिक आंकड़े देखने को मिल रहे हैं. महाराष्ट्र  सरकार ने कुछ और सख्त नियम लागू किए हैं.

दिल्ली में हालांकि अभी अस्पतालों में बेड्स की कमी जैसी समस्या नहीं आई है, लेकिन आने वाले समय में अगर आंकड़े इसी रफ्तार से बढ़े तो मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

यह भी पढ़े: बांदा जेल का बैरक नंबर 15 होगा मुख्तार नया ठिकाना, होगा कोविड टेस्ट 

नाइट कर्फ्यू की सफलता को लेकर अलग-अलग राय

हालांकि नाइट कर्फ्यू की सफलता को लेकर सरकारों के बीच ही अलग-अलग राय है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने 15 मार्च को सभी राज्यों को पत्र लिखा था, जिसमें कहा था कि नाइट कर्फ्यू या फिर सप्ताह में लॉकडाउन लगाने से कोई खास फायदा नहीं होता, लिहाजा ऐसी स्थिति में स्थनीय प्रशासन को स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करवाने की तरफ ध्यान देना चाहिए.

दिल्ली में हो रही ताबड़तोड़ कार्रवाई

कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने पिछले हफ्ते बैंक्वेट हाल, रेस्टोरेंट और नाइट क्लब के खिलाफ कार्रवाई की थी. दिल्ली पुलिस ने करीब पौने दो सौ लोगों के खिलाफ कार्रवाई की थी. इनमे 13 बैंक्वेट हाल, 58 रेस्टोरेंट और तीन नाइट क्लब के मालिक भी शामिल थे, यहां कोरोना प्रोटोकॉल का कतई पालन नहीं हो रहा था.

यह भी पढ़े: #AssemblyElections: बंगाल समेत पांच राज्यों में वोटिंग जारी 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here