#AssemblyElections: बंगाल समेत 5 राज्यों में जमकर हुई वोटिंग, शाम 5 बजे तक 69% से ज्यादा मतदान

0
250

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव को लेकर जमकर वोटिंग हुई. पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण की वोटिंग में 31 सीटों पर शाम 5 बजे तक वोट डाले गए. वहीं असम के अंतिम चरण के मतदान में 40 सीटों पर अब तक 68.41 फीसदी मतदान हुआ है. जबकि केरल की 140 सीटों पर 61.95 फीसदी, तमिलनाडु की सभी 234 पर अब तक 55.99 फीसदी और पुडुचेरी में 67.21 फीसदी मतदान हो चुका है.

5:28 PM – पांचों राज्यों में शाम 5 बजे तक मतदान 

बंगाल- 69 फीसदी
असम- 68.41 फीसदी
केरल- 61.95 फीसदी
तमिलनाडु- 55.99 फीसदी
पुडुचेरी- 67.21 फीसदी

4:44 PM- पांच राज्यों में शाम चार बजे तक का मतदान प्रतिशत
बंगाल- 68.04  फीसदी
असम- 68.31 फीसदी
केरल- 58.69 फीसदी
पुडुचेरी- 66.58 फीसदी
तमिलनाडु- 54.10 फीसदी

3.29 PM- दोपहर तीन बजे तक का वोटिंग का अपडेट

बंगाल- 60.85 फीसदी
असम- 64.04 फीसदी
केरल- 54.92 फीसदी
पुडुचेरी- 59.54 फीसदी
तमिलनाडु- 48.01 फीसदी

1:58 PM: दोपहर डेढ़ बजे तक वोटिंग के आंकड़े

बंगाल समेत अन्य राज्यों में वोटिंग की रफ्तार बढ़ने लगी है. दोपहर डेढ़ बजे तक के आंकड़े इस प्रकार हैं…

बंगाल- 53.89 फीसदी
असम- 53.23 फीसदी
केरल- 47.39 फीसदी
पुडुचेरी- 53.35 फीसदी
तमिलनाडु- 40.93 फीसदी

12:30 PM- दोपहर 12 बजे तक कहां कितना मतदान ?

पश्चिम बंगाल- 34.71 फीसदी
असम- 33.18 फीसदी
केरल- 31.54 फीसदी
पुडुचेरी- 35.71 फीसदी
तमिलनाडु- 22.92 फीसदी

आरमबाग में बीजेपी और टीएमसी समर्थकों में टकराव
बंगाल के आरमबाग में अब बीजेपी और टीएमसी समर्थकों में टकराव शुरू हो गया है। इस घटना पर आरमबाग से टीएमसी उम्मीदवार सुमाता मोंडल ने कहा, ‘यहां अरंडी-1 क्षेत्र में हम अल्पसंख्यक, एससी वोटर्स हैं, जो ममता बनर्जी को पसंद करते हैं। बीजेपी के गुंडों ने कल रात महिला मतदाताओं को धमकाया और प्रताड़ित किया।
11:30 AM – असम के मंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में गुवाहाटी में मतदान किया. वहीं, इससे पहले तमिलनाडु में अभिनेता विजय ने चेन्नई के नीलंकरई के वेल्स इंटरनेशनल प्री स्कूल में मतदान किया और बीजेपी उम्मीदवार खुशबू सुंदर ने विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया. वे थाउजेंड लाइट्स विधानसभा से चुनाव लड़ रही है।

10:55 AM – केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि, उलुबेरिया में TMC नेता गौतम घोष के घर से 4 EVM और 4 वीवीपैट मशीन जब्त हुए हैं. ये मशीन इलेक्शन ड्यूटी पर रखी कार से आए थे. आज वहां चुनाव है, इसलिए चुनाव आयोग ने तुरंत कार्रवाई कर उस मशीन को उपयोग न करने को कहा है, संबंधित अधिकारी को सस्पेंड किया है.

10:18 AM – चुनाव आयोग के मुताबिक विधानसभा चुनाव में सुबह 10 बजे तक इतने फीसदी वोटिंग हुई है.

पश्चिम बंगाल- 14.62 फीसदी
असम- 12.81 फीसदी
केरल- 15.33 फीसदी
पुडुचेरी में 15.63 फीसदी
तमिलनाडु- 7.36 फीसदी

यह भी पढ़े: उत्तराखंड में एक बार फिर धधक उठे जंगल, गृहमंत्री ने भेजे हेलीकॉप्टर

बीजेपी का टीएमसी पर आरोप

बंगाल में BJP ने आरोप लगाया है कि TMC के गुंडे दगीरा बादुलदंगा में लोगों को वोट नहीं डालने दे रहे। दक्षिण 24 परगना की डायमंड हार्बर सीट से BJP कैंडिडेट दीपर हलदर ने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की है।

DMK पर वोटर्स को पैसे बांटने का आरोप

BJP ने चेन्नई में DMK पर वोटर्स को पैसे बांटने का आरोप लगाया है। BJP कैंडिडेट खुशबू सुंदर ने बताया कि चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की गई है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here