बांदा जेल का बैरक नंबर 15 होगा मुख्तार नया ठिकाना, होगा कोविड टेस्ट

0
344

नई दिल्ली। पंजाब के रोपड़ जेल में बंद बाहुबली मुख़्तार अंसारी को लेकर यूपी पुलिस की रवाना हो गयी हैं। देर रात तक मुख्तार अंसारी के बांदा जेल पंहुचने की संभावना जताई जा रही है। रास्ते में पड़ने वाले सभी जिलों को अलर्ट कर दिया गया है। इसके साथ ही चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था पर पुलिस नजर बनाए रखे हैं।

यह भी पढ़े: सुप्रीमकोर्ट पहुंचीं मुख्तार अंसारी की बीवी अफसा, फर्जी एनकाउंटर और माफिया बृजेश से जताया खतरा 

बांदा जेल में मुख्तार का होगा कोरोना टेस्ट

बांदा जेल में मुख्तार अंसारी के कोरोना टेस्ट की तैयारी की गई है। CMO बांदा की देखरेख में मुख्तार अंसारी का कोविड टेस्ट किया जाएगा। बता दें, बैरक नंबर 15 मुख्तार नया ठिकाना होगा। बांदा जेल का बैरक नंबर 15 सीसीटीवी से लैस होगा।

मुख्तार की पत्नी को सता रहा विकास दुबे वाला डर

रोपण से बांदा जेल का सफर 900 किमी से ज्यादा लम्बस है। इस बीच मुख्तार अंसारी की पत्नी को पति का हाल विकास दुबे जैसा होने की आशंका जताई है।

यह भी पढ़े: जस्टिस एनवी रमन्ना भारत के 48वें मुख्य न्यायाधीश नियुक्त, 24 अप्रैल को लेंगे शपथ 

मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी ने फेक एनकाउंटर की आशंका जताते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.अफशां अंसारी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर मुख्तार अंसारी की सुरक्षा की गुहार लगाई है.

दरअसल, याचिका में मुख्तार अंसारी की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश देने की मांग की गई है. याचिका में ये भी कहा गया है कि मुख्तार अंसारी को उत्तर प्रदेश की बांदा जेल ट्रांसफर करने के दौरान और कोर्ट में पेशी दौरान सुरक्षा दी जाए.

निष्पक्ष जांच की मांग

अफशां ने अपनी याचिका में अंसारी की जान को खतरा बताया है. याचिका में ये भी मांग की गई है कि मामले में फेयर ट्रायल हो और मुख्तार का एनकाउंटर ना किया जाए. याचिका में कहा गया है कि माफिया डॉन ब्रजेश सिंह सरकार का हिस्सा है और बेहद प्रभावशाली है, मुख्तार अंसारी को राज्य के समर्थन से मारने की साजिश कर सकता है.

यह भी पढ़े: आज शाम तक हो जाएगी मुख्तार की घर वापसी, इस रिपोर्ट का है इंतज़ार 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here