राजधानी दिल्ली में कोरोना से हाहाकार, RML में नहीं बचा एक भी खाली बेड

0
260

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली इस वक्त कोरोना के कहर का सामना कर रही है. हर दिन कोरोना के मामलों की संख्या बढ़ रही है, इसी के साथ अस्पतालों पर दबाव भी बढ़ रहा है. हालात ऐसे हैं कि, दिल्ली के कई अस्पताल इस वक्त बेड्स और ऑक्सीजन की किल्लत से जूझ रहे हैं.

यह भी पढ़े: #UPPanchayatChunav: इलेक्शन के बीच इन्फेक्शन! बाराबंकी में पीठासीन अधिकारी बीमार

कई अस्पतालों का हाल बेहाल

सोमवार सुबह दिल्ली के राममनोहर लोहिया अस्पताल ने जानकारी दी कि, उनके अस्पताल में अब एक भी बेड खाली नहीं है. अस्पताल के बाहर चल रही टैली में नंबर शून्य ही दिखा रहा था. सिर्फ RML ही  नहीं बल्कि दिल्ली के कई सरकारी, प्राइवेट अस्पतालों का यही हाल है.

RML के पास ना आईसीयू बेड्स हैं और ना ही ऑक्सीजन 

टैली के मुताबिक, RML के पास ना आईसीयू बेड्स हैं और ना ही ऑक्सीजन. ऐसे में अगर महासंकट के बीच दिल्ली के एक बड़े अस्पताल का ऐसा हाल है, तो काफी चिंताजनक स्थिति दिख रही है.

यह भी पढ़े: #CoronaVirus : भारत में कोरोना का टूटा रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटे में सामने आए 3.54 लाख नए मामले

राजधानी में अभी सिर्फ 12 आईसीयू बेड्स खाली बचे

अगर पूरी दिल्ली का हाल देखें तो राजधानी में अभी सिर्फ 12 आईसीयू बेड्स खाली बचे हैं, ये सुबह दस बजे तक का आंकड़ा है. दिल्ली सरकार की वेबसाइट के मुताबिक, अभी 1623 ऑक्सीजन बेड्स खाली हैं.

जहां बेड्स की व्यवस्था है वहां मरीजों को शिफ्ट किया जाएगा

बता दें कि सोमवार से ही दिल्ली में सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर, राधा स्वामी कोविड केयर सेंटर की शुरुआत हो रही है. जहां पर बेड्स की व्यवस्था की गई है, दोनों ही जगह अस्पतालों से मरीजों को शिफ्ट किया जाएगा और नए मरीजों की भी भर्ती होगी.

ऑक्सीजन का संकट भी जारी

बेड्स की कमी के साथ-साथ ऑक्सीजन का संकट भी बरकरार है. दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में सोमवार सुबह 4 टन ऑक्सीजन पहुंचा. अस्पताल ने सुबह ही जानकारी दी कि अभी अस्पताल के पास 4 हजार क्यूबिक मीटर ऑक्सीजन है, जो 8 घंटे तक चल पाएगा.

यह भी पढ़े: #BengalElection : बंगाल में सातवें चरण के लिए मतदान जारी

गंगाराम अस्पताल का कहना है कि, उनके पास 104 सिलेंडर हैं, जो मरीजों को आईसीयू से वार्ड में शिफ्ट करने में इस्तेमाल हो रहे हैं. लेकिन सभी सिलेंडर को अब रिफिल करने के लिए भेजा है. अस्पताल को सिलेंडर्स के लिए अलग-अलग जगह पर अपील करनी पड़ रही है.

शाम तक दिल्ली पहुंचेगी ऑक्सीजन ट्रेन

ऑक्सीजन के संकट के बीच दिल्ली में सोमवार को राहत मिलने के आसार हैं. दरअसल, केंद्र सरकार द्वारा जो ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाई जा रही है, उसकी पहली ट्रेन सोमवार शाम को दिल्ली पहुंचेगी. छत्तीसगढ़ से करीब 70 टन ऑक्सीजन दिल्ली आ रहा है

यह भी पढ़े: कोविड-1 : इतने खौफजदा क्यों हैं हम, सच्चाई के इस पहलू को भी जानना चाहिए