#BengalElection: बंगाल में सातवें चरण में 75.06% हुआ मतदान

0
249

कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के सातवें चरण में सोमवार को 34 सीटों पर वोटिंग हुई. कोरोना महामारी के बीच वोटिंग के दौरान वोटरों में जबरदस्त उत्साह देखा गया और शाम साढे पांच बजे तक 75.06 फीसदी वोट पड़े. इस चरण के दौरान 284 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला मतपेटी में बंद हो गया. सातवें चरण के दौरान मुर्शिदाबाद और पश्चिम वर्द्धमान जिलों के 9-9, दक्षिण दिनाजपुर और मालदा जिलों के 6-6 और कोलकाता दक्षिण के 4 सीटों पर वोट डाले गए.

कहां कितना हुआ मतदान?

साउथ दिनाजपुर- 80.21 फीसदी
मालदा- 78.76 फीसदी
मुर्शिदाबाद- 80.30 फीसदी
कोलकाता- 59.91 फीसदी
पश्चिम बर्धवान- 70.34 फीसदी

5.31 बजे तक बंगाल में 75.06% वोटिंग

बंगाल में सातवें चरण के मतदान में 5:31 बजे तक 75.06% वोटिंग हुई.

CM ममता बनर्जी ने डाला वोट
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला है.

 

दोपहर 3:31 बजे तक 67.27% मतदान

पश्चिम बंगाल में वोटिंग ने पकड़ी रफ्तार, दोपहर 3:31 बजे तक 67.27% मतदान हुआ है.

दोपहर 1:32 बजे तक 55.12% मतदान

पश्चिम बंगाल मतदान के सातवें चरण के लिए दोपहर 1:32 बजे तक 55.12% मतदान हुआ है.

यह भी पढ़े: मद्रास हाईकोर्ट की EC को लताड़, कोरोना की दूसरी लहर के लिए ठहराया जिम्मेदार

सुबह 11:36 बजे तक 37.72% मतदान

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के सातवें चरण में सुबह 11:36 बजे तक 37.72% मतदान हुआ है. पोलिंग बूथ्स पर बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. सातवें चरण के लिए आज 34 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं.

नुसरत जहां ने कोलकाता में डाला वोट

पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां रूही ने कोलकाता के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला. राज्य में विधानसभा के सातवें चरण के लिए मतदान चल रहे हैं.

9:43 AMसुबह साढ़े नौ बजे तक 17.47% मतदान

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के सातवें चरण के लिए सुबह 9:32 बजे तक 17.47% मतदान हुआ है. सातवें चरण के लिए आज 34 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं.

यह भी पढ़े: यूपी पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान शुरू,20 जिलों में डाले जा रहे वोट

8.50AM- ममता की सरकार बनेगी- अभिषेक बनर्जी

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के 7वें चरण के मतदान में तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी ने कोलकता के भवानीपुर में वोट डाला. उन्होंने कहा कि, राज्य में बहुमत के साथ ममता बनर्जी की सरकार बनेगी. कोरोना की दूसरी लहर चल रही है. हर दिन लोगों की मौत हो रही है लेकिन केंद्र सरकार चुनावों में व्यस्त है.

8:17 AMममता चुनाव हार चुकी हैं- विजयवर्गीय

बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि, ममता बनर्जी चुनाव हार चुकी हैं. नंदीग्राम के चुनावों के पहले उनके बयान कुछ और होते थे. नंदीग्राम के बाद के बयान निराशा वाले बयान हैं, क्योंकि उनको पता लग गया है कि नंदीग्राम में वे हार चुकी हैं. उनको पता लग गया कि जनता ने उनका असली चेहरा पहचान लिया है.

यह भी पढ़े: कोविड-1 : इतने खौफजदा क्यों हैं हम, सच्चाई के इस पहलू को भी जानना चाहिए

7:42 AM- बीजेपी प्रत्याशी ने डाला वोट

पश्चिम बंगाल में मालदा जिले की रतुआ विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशी ने वोट डाला. उन्होंने कहा कि, रतुआ सबसे पिछड़ा विधानसभा है. यहां सबसे बड़ी समस्या प्रवासी मजदूरों की है. लोग पलायन करके दूसरे राज्य में काम के लिए जा रहे हैं. यहां के विधायक सिर्फ वोट के समय आते हैं.

2 मई को आएगा रिजल्ट

बता दें कि, बंगाल में 6 चरणों के मतदान हो चुके हैं. आज 7वें चरण का मतदान है. वहीं आठवें चरण में 29 अप्रैल को मतदान होंगे. और दो मई को रिजल्ट आएगा.

यह भी पढ़े: उत्तराखंड में कोरोना से 44 और मौतें, एक्टिव केस 35864

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here