उत्तराखंड में कोरोना से 44 और मौतें, एक्टिव केस 35864

0
249

 

द लीडर देहरादून

उत्तराखंड में कोरोना के रविवार को 4368 नए केस दर्ज किए गए और 44 लोगों की मौत हुई। इनमें से 15 लोग 50 साल से कम उम्र के हैं। 25 अप्रैल की शाम स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को एक्टिव केस की संख्या 35864 हो गई है। शनिवार 24 अप्रैल को 5084 नए संक्रमित मिले थे और 81 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी।
बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आने वालों को अब रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। जिलाधिकारी अपने विवेक से लॉकडाउन लगा सकते हैं। आज 523 केंद्रो में 20990 लोगों को टीके लगाए गए।
प्रदेश में अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा डेढ़ लाख के पार 151801 हो चुका है
2146 लोगों की अब तक कोरोना से मौत हो चुकी है। रविवार को सर्वाधिक 1670 संक्रमित देहरादून जिले से मिले। हरिद्वार में 1144, नैनीताल में 438, पौड़ी में 390, उधमसिंह नगर में 200, टिहरी गढ़वाल में 110, चंपावत में 100 संक्रमित मिले।

163 स्थानों पर लॉकडाउन

कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़ रही है। अब देहरादून में 60, हरिद्वार में 10, नैनीताल में 41, पौड़ी में चार, उत्तरकाशी में 16, उधमसिंह नगर में 15, चंपावत में 11, चमोली में एक, टिहरी में चार, रुद्रप्रयाग में एक कंटेनमेंट जोन हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here