#UPPanchayatChunav: इलेक्शन के बीच इन्फेक्शन! बाराबंकी में पीठासीन अधिकारी बीमार

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान चल रहा है. इस बीच बाराबंकी में कोरोना महामारी का असर देखने को मिला है. सिद्धौर ब्लॉक के जारगवा बूथ पर सुबह से अभी तक मतदान शूरू नहीं हुआ है.

यह भी पढ़े: #CoronaVirus : भारत में कोरोना का टूटा रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटे में सामने आए 3.54 लाख नए मामले

मतदानकर्मी पड़े बीमार

बताया जा रहा है कि, यहां चुनाव संपन्न कराने पहुंचे मतदानकर्मी ही बीमार पड़ गए हैं. बूथ के बाहर वोटरों की लाइन लगी हुई है.

सिद्धौर ब्लॉक के बूथ 14-15 के पीठासीन अधिकारी नरेश चंद्रा की तबीयत खराब हो गई है. उनकी सहयोगी महिला मतदान कर्मी ने बताया कि, अभी नए पीठासीन अधिकारी आ रहे हैं, इसके बाद मतदान शुरू होने जा रहा है. हालांकि, अभी साफ नहीं हो पाया है कि, पीठासीन अधिकारी कोरोना संक्रमित हैं या नहीं.

इन जिलों में डाले जा रहे हैं वोट

तीसरे चरण में अमेठी, उन्नाव, औरैया, कानपुर देहात, कासगंज, चंदौली, जालौन, देवरिया, पीलीभीत, फतेहपुर, फिरोजाबाद, बलरामपुर, बलिया, बाराबंकी, मेरठ, मुरादाबाद, मिर्जापुर, शामली, सिद्धार्थनगर और हमीरपुर में वोटिंग हो रही है.

यह भी पढ़े: #BengalElection : बंगाल में सातवें चरण के लिए मतदान जारी

इन सीटों पर हो रहा मतदान

जिला पंचायत सदस्य की 746 सीटों के लिए 10,627 उम्मीदवार, क्षेत्र पंचायत सदस्य की 18,530 सीटों के लिए 89,188 उम्मीदवार, ग्राम प्रधान की 14,379 सीटों के लिए 1,17,789 उम्मीदवार और ग्राम पंचायत वार्ड की 1,80,473 सीटों के लिए 1,34,510 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.

UP में 35 हजार से अधिक नए केस

उत्तर प्रदेश में कोरोना का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. यूपी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 35 हजार 614 नए केस आए हैं, जबकि कोरोना के चलते 208 लोगों की मौत हुई. लखनऊ में कोरोना के सबसे ज्यादा 5187 नए मरीज मिले हैं. हालांकि राहत की बात ये है कि लखनऊ में 62 सौ से ज्यादा मरीज ठीक हुए हैं.

यह भी पढ़े: कोविड-1 : इतने खौफजदा क्यों हैं हम, सच्चाई के इस पहलू को भी जानना चाहिए

पूरे उत्तर प्रदेश में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या साढ़े 25 हजार से ज्यादा है. हालांकि दिल्ली से सटे नोएडा में कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. 24 घंटे में नोएड़ा में कोरोना के 1310 केस आए और 11 लोगों की मौत हुई. वहीं गाजियाबाद में कोरोना के 714 नए मरीज मिले.

 

indra yadav

Related Posts

बरेली में कमिश्नर को कलेक्ट्रेट में कंप्यूटर पर गाने सुनते मिले बाबू, फिर दिए ये आदेश

बरेली मंडल की कमिश्नर सौम्या अग्रवाल को तब कलेक्ट्रेट में बाबू कंप्यूटर पर गाने सुनते मिल गए. जब वो अचानक निरीक्षण करने पहुंची थी.

‘सिकंदर’ की रिलीज डेट का सस्पेंस सलमान खान ने किया दूर, ये होगी डेट…

साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर जो बेसब्री थी, अब उसकी रिलीज डेट पर खुद सलमान खान ने मुहर लगा दी है।