नई दिल्ली। राजधानी में कोरोना वायरस के बढ़ते संकट के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. और ऐलान किया कि, दिल्ली में 18 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को मुफ्त वैक्सीन दी जाएगी.
यह भी पढ़े: #CoronaVirus: राजस्थान में एक जिले से दूसरे जिले में जाने पर लगी रोक
सरकार ने 1.34 करोड़ वैक्सीन का ऑर्डर दिया
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने जानकारी दी है कि, राज्य सरकार ने 1.34 करोड़ वैक्सीन का ऑर्डर दिया है, 1 मई से दिल्ली में वैक्सीनेशन का काम बड़े स्तर पर किया जाएगा.
We've seen children below 18 getting infected too. Some died. It's time to think for them too. If these vaccines are safe & effective for them, they should be given these. If not, then I hope new vaccines will be developed soon that will be effective & safe for children: Delhi CM pic.twitter.com/vQNdoPUK4d
— ANI (@ANI) April 26, 2021
वैक्सीन के अलग-अलग दाम पर सवाल
अरविंद केजरीवाल ने वैक्सीन निर्माताओं से अपील की है कि, केंद्र, राज्य और प्राइवेट अस्पतालों को एक ही दाम में वैक्सीन मिलनी चाहिए. वैक्सीन निर्माताओं का दावा है कि, 150 रुपये की वैक्सीन में भी फायदा हो रहा है, तो फिर अलग-अलग दाम क्यों रखे जा रहे हैं.
यह भी पढ़े: राजधानी दिल्ली में कोरोना से हाहाकार, RML में नहीं बचा एक भी खाली बेड
राज्य सरकारों को कम दाम पर मिले वैक्सीन
दिल्ली सीएम ने कहा कि, पूरी जिंदगी प्रॉफिट कमाने के लिए पड़ी है, ऐसे में राज्य सरकारों को भी कम दाम पर वैक्सीन मिलनी चाहिए. केंद्र सरकार को इसमें दखल देना चाहिए.
दिल्ली में बेड्स की संख्या को बढ़ाया जाएगा
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, जल्द ही दिल्ली में बेड्स की संख्या को बढ़ा दिया जाएगा. इसके साथ ही जिनकी उम्र 18 साल से कम है, उन्हें वैक्सीन कैसे लगेगी और कौन-सी वैक्सीन लगेगी इसको लेकर भी इंतजार किया जा रहा है.
यह भी पढ़े: #UPPanchayatChunav: इलेक्शन के बीच इन्फेक्शन! बाराबंकी में पीठासीन अधिकारी बीमार
एक मई से शुरू हो रहा है वैक्सीनेशन का नया चरण
आपको बता दें कि, 1 मई से देश में वैक्सीनेशन का नया चरण शुरू हो रहा है. इस दौरान 18 साल से अधिक उम्र वाले सभी लोगों को वैक्सीन लगाने का सिलसिला शुरू होगा. तीसरे चरण में राज्य सरकारें खुद वैक्सीन निर्माताओं से वैक्सीन ले सकते हैं.
सीरम इंस्टीट्यूट, भारत बायोटेक ने किया दाम का ऐलान
वैक्सीनेशन के तीसरे चरण से पहले सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक ने अपनी वैक्सीन के दाम का ऐलान कर दिया है. कोविशील्ड राज्य सरकारों को 400, प्राइवेट अस्पतालों को 600 रुपये में मिलेगी. जबकि कोवैक्सीन राज्य सरकारों को 600, प्राइवेट अस्पतालों को 1200 रुपये में मिलेगी.
यह भी पढ़े: #BengalElection : बंगाल में सातवें चरण के लिए मतदान जारी
विपक्ष ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
हालांकि, दोनों वैक्सीन को केंद्र सरकार को 150 रुपये में दिया जाएगा. वैक्सीन के अलग-अलग दाम को लेकर कई विपक्षी पार्टियों ने केंद्र पर निशाना साधा है.